राज्यसभा की आठ सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग; इसी दिन आएंगे परिणाम
राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे। इनमें तमिलनाडु की छह और असम की दो सीटें शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है। 19 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती इसी दिन होगी। भाजपा के कुछ नेता तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रमुख के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की मांग कर रहे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे। इनमें तमिलनाडु की छह और असम की दो सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है। 19 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती इसी दिन होगी। भाजपा-नेतृत्व वाले राजग के पास 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 84 सीटें हैं। राजग की कोशिश इन दोनों सीटों पर फिर जीत हासिल करने की होगी।
राज्यसभा में ये सीटें हो रही ंखाली
असम गण परिषद के बिरेंद्र प्रसाद बैश्य और भाजपा के मिशन रंजन दास का कार्यकाल जून में पूरा हो रहा है, वहीं तमिलनाडु से राज्यसभा में छह सीटें जुलाई में खाली हो रही हैं। अगले वर्ष असम और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव से बनने वाले राजनीतिक समीकरणों का उम्मीदवारों के चयन पर असर दिख सकता है।
के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की हो सकती है मांग
भाजपा के कुछ नेता तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रमुख के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की मांग कर रहे हैं। भाजपा अन्नाद्रमुक की गठबंधन सहयोगी है। 236 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा के चार सदस्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।