Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura: कांग्रेस की बाइक रैली के दौरान हुए पथराव पर चुनाव आयोग सख्त, संबंधित अधिकारियों को किया निलंबित

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 06:00 PM (IST)

    त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए पथराव मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस की बाइक रैली के दौरान हुए पथराव पर चुनाव आयोग सख्त, संबंधित अधिकारियों को किया निलंबित।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए पथराव मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने इस मामले में जिरानिया सब-डिवीजन के एसडीपीओ को निलंबत कर तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, जबकि आयोग ने रानीबाजार थाने के प्रभारी अधिकारी और जिरानिया थाने के प्रभारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने नियुक्त किए तीन पर्यवेक्षक

    चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा, "आयोग ने तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्हें स्थिति का जायजा लेने, सीएपीएफ की उचित तैनाती सुनिश्चित करने और प्रवर्तन उपायों में तेजी लाने एवं आयोग को इस मामले में रिपोर्ट करने के लिए तत्काल राज्य जाने को कहा गया है।" चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि गैरकानूनी रूप से की गई रैली में डॉ अजय कुमार को मामूली चोटें आईं है।

    रैली करने की नहीं दी गई थी अनुमति

    आयोग ने कहा, "राज्य सरकार की रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉ अजय कुमार को गैरकानूनी रैली में मामूली चोटें आईं हैं। घटना उस इलाके में हुई है जहां पर जिला प्रशासन द्वारा रैली करने की अनुमति नहीं दी गई थी।" आयोग ने कहा कि यह सच नहीं है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है।

    यह भी पढ़ें-

    सस्ता डाटा के मामले में भारत पांचवें नंबर पर, डिजिटल ट्रांजेक्शन में नंबर 1, ऑनलाइन शिक्षा 170% बढ़ी

    Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल