Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान, 5 सीटों पर 19 जून को वोटिंग; 23 को मतगणना

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 09:33 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात केरल पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। 19 जून को चुनाव होंगे। वहीं 23 जून को मतगणना होगी। गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। वहीं केरल की नीलांबुर पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान किया।

    एएनआई, नई दिल्ली। देश के चार राज्यों में पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी कड़ी में रविवार को चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि 19 जून को चुनाव होंगे। वहीं, 23 जून को मतगणना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। वहीं, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

    लुधियाना पश्चिमी से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के कारण यह सीट खाली हो हुई है।

    करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के बाद गुजरात में कादी सीट खाली हो गया था। वहीं, भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के बाद विसावदर सीट खाली हो गया था।

    वहीं, पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होना है। पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण जरूरी हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Punjab ByPoll Result: कांग्रेस का किला ध्वस्त, गुरदीप रंधावा के सिर सजा डेरा बाबा नानक का ताज, AAP की जीत के 5 फैक्टर