Election Commission: राजनीतिक पार्टियों को इलेक्शन कमीशन देगा 'चुनावी ज्ञान', तैयार है पूरा प्लान
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों को ज्ञानवर्धन करने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब आयोग एनिमेटेड वीडियो के जरिए राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों को चुनाव संचालन से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करेगा। यह वीडियो चुनावी प्रक्रिया को सरल और रोचक तरीके से समझाएंगे जिससे गलत सूचनाओं और मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सके।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव प्रक्रियाओं पर कुछ भी बोलने और सवाल खड़ा करने वालों से परेशान चुनाव आयोग ने इससे निपटने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है। जिसमें अब ऐसे लोगों का ज्ञानवर्धन करने के साथ उनकी क्षमता निर्माण के लिए अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत राजनीतिक दलों सहित चुनाव से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एनिमेटेड वीडियो तैयार करके की जाएगी।
इसमें चुनाव संचालन में उनकी भूमिका को लेकर सारी जानकारी शामिल होगी। जिसे देखकर वह आसानी से चुनावी प्रक्रियाओं को समझ सकेंगे।
कानूनी ढांचे के अनुसार काम करने की सलाह
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को देशभर के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के दो दिनी सम्मेलन के अंतिम दिन हितधारकों के क्षमता निर्माण पर बड़ा फोकस करने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व कानून 1950 और 1951, निर्वाचन पंजीयन नियम 1960, निर्वाचन संचालन नियम 1961 के साथ समय-समय पर आयोग की ओर से जारी निर्देशों के साथ मौजूदा संवैधानिक व कानूनी ढांचे के अनुसार काम करना चाहिए।
आयोग के मुताबिक जो लोग चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते रहते है, उन्हें इन नियमों की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अब उन्हें चुनावी नियम-प्रक्रियाओं से जुड़ी सारी जानकारी को बड़े ही रोचक तरीके से एनिमेटेड वीडियो के जरिए मुहैया कराया जाएगा।
28 हितधारकों के लिए अलग-अलग वीडियो
ये वीडियो राजनीतिक दलों सहित चुनाव से जुड़े सभी 28 हितधारकों के लिए अलग-अलग होंगे। प्रत्येक सीईओ को एक- एक एनिमेडेट वीडियो तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे जुड़ी ई-पुस्तकें और एकीकृत डैश बोर्ड भी तैयार किया जाएगा।
आयोग की मानें तो यह चुनाव में होने वाली मानवीय त्रुटि को भी कम करेगा। इन वीडियो के जरिए फैलाई जाने वाली झूठी व गलत सूचनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। सम्मेलन में चुनाव आयुक्त डा सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।