एयर इंडिया ने ट्रेनर पायलट को किया बर्खास्त, ट्रेनिंग ले चुके 10 और लोग सस्पेंड, जानें पूरा मामला
एयर इंडिया ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग पायलट को उसकी गलतियों के कारण बर्खास्त कर दिया है। एक मुखबिर के आरोप के बाद इस जांच की गई जिसमें पायलट ने दूसरों को ट्रेनिंग देते समय अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं किया था। जांच के बाद आरोपी पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी गईं और 10 अन्य पायलटों को जांच पूरी होने तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। एयर इंडिया ने सिम्युलेटर ट्रेनर पायलट को एक चूक की वजह से नौकरी से निकाल दिया। इसके साथ उसके अधीन ट्रेनिंग लेने वाले 10 पायलटों को भी अगली जांच तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई तब की गई जब एक मुखबिर ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग पायलट पर दूसरों को ट्रेनिंग देते समय अपना काम ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया।
ट्रेनिंग ले चुके पायलटों को किया गया ऑफ ड्यूटी
एयर इंडिया ने कहा, "हाल ही में एक मुखबिर ने आरोप लगाया था कि एक सिम्युलेटर ट्रेनिंग पायलट पायलटों के लिए आवर्ती सिम्युलेटर ट्रेनिंग के दौरान अपने कर्तव्यों का उचित ढंग से निर्वहन करने में नाकामयाब रहा है। विस्तृत जांच की गई और साक्ष्य की समीक्षा के बाद आरोप की पुष्टि हुई।"
"आरोपी ट्रेनिंग पायलट की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। एहतियात के तौर पर, ट्रेनिंग पायलट के अधीन बार-बार ट्रेनिंग लेने वाले 10 पायलटों को आगे की जांच होने तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है।" एयर इंडिया की ओर से जारी बयान
एयर इंडिया ने कहा कि उसने स्वैच्छिक प्रकटीकरण अभ्यास के तहत मामले की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को स्वेच्छा से दी है और उसने आगे आकर जानकारी देने वाले की सराहना की है।
टाटा की आचार संहिता को किया गया लागू
एयरलाइन ने कहा कि टाटा समूह के तहत एयर इंडिया के निजीकरण के तुरंत बाद एयरलाइन ने स्पष्ट व्यवहार संबंधी अपेक्षाएं स्थापित करने और टाटा समूह की कंपनी के मुताबिक सांस्कृतिक परिवर्तन में तेजी लाने के लिए टाटा आचार संहिता को लागू किया।
"सभी कर्मचारियों को टाटा के सिद्धांतों और नैतिकता संबंधी नीतियों, जैसे रिश्वतखोरी विरोधी, भ्रष्टाचार विरोधी और मुखबिरी आदि पर व्यापक प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है। वरिष्ठ प्रबंधन के नेतृत्व में एक सर्वोच्च नैतिकता समिति अनैतिक व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस वाली संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों की देखरेख करती है।" एयर इंडिया की ओर से जारी बयान
इसमें कहा गया है कि आरोपों को दर्ज करने, जांच करने और सख्त परिणाम लागू करने के लिए एक संरचित प्रक्रिया भी शुरू की गई है। इनका रिकॉर्ड रखा जाता है और बाहरी हस्तक्षेप से स्वतंत्र एक अनुभवी टीम की ओर से जांच की जाती है।
एयरलाइन ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत, अकेले 2024 में कई नैतिक उल्लंघनों के लिए 30 से अधिक एयर इंडिया कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि कई अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। टाटा समूह ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया को सरकार से अपने अधीन ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।