Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने गुजरात के 51 अधिकारियों का तबादला करने का दिए निर्देश, अनुपालन रिपोर्ट सौंपने को भी कहा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 11:35 PM (IST)

    ECI ने गुजरात के मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि राज्य के 51 अधिकारियों का उनके संबंधित मुख्यालय में तबादला कर दिया जाए। इन अधिकारियों में छह वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी शामिल हैं। आयोग ने मुख्य सचिव को गुरुवार शाम चार बजे तक अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने गुजरात के 51 अधिकारियों का तबादला करने का दिए निर्देश। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात के मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि राज्य के 51 अधिकारियों का उनके संबंधित मुख्यालय में तबादला कर दिया जाए। इन अधिकारियों में छह वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी शामिल हैं। आयोग ने मुख्य सचिव को गुरुवार शाम चार बजे तक अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। चुनाव आयोग ने इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से अधिकारियों के तबादले पर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    900 से अधिक अधिकारियों का किया गया है तबादला

    सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्राधिकरण को बुधवार को गुजरात के मुख्य सचिव से अनुपालन रिपोर्ट मिली। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न ग्रेड और सेवाओं के 900 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। लेकिन 51 अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाना बाकी है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि छह वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों सहित इन शेष अधिकारियों को संबंधित मुख्यालयों में तबादला कर गुरुवार शाम चार बजे तक अनुपालन रिपोर्ट दें।

    आने वाले दिनों में हो सकती है चुनाव की घोषणा

    सूत्रों के समाचार एजेंसी को बताया कि छह आइपीएस अधिकारियों में हर्षद पटेल, मुकेश पटेल, भक्ति ठाकर, प्रेमवीर सिंह और एजी चौहान शामिल हैं जो अभी अहमदाबाद में तैनैात हैं, जबकि एक अन्य डीसीपी क्राइम रूपक सोलंकी हैं, जो सूरत में तैनात हैं। गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को समाप्त होगा।

    चुनाव आयोग की टीम ने की थी चुनावी तैयारियों की समीक्षा

    मालूम हो कि चुनाव आयोग की टीम ने पिछले माह गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती के साथ-साथ जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी।

    यह भी पढ़ें- देश की युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खत्म करने का काम कर रहा है ड्रगः अमित शाह

    यह भी पढ़ें- Gujarat Assembly Elections 2022: कांग्रेस की आकांक्षा पर भारी पड़ सकती हैं आप की कोशिशें