पहले धमकाया फिर कर दिया हमला... ठाणे में हुआ पार्किंग को लेकर विवाद तो शिंदे सेना के नेता ने तान दी तलवार
मुंबई के पास ठाणे में पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के एक नेता को हिरासत में लिया है। आरोप है कि नेता ने एक शख्स पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में चोट आई। आरोपी आकाश भालेराव और उसके सहयोगी सूरज हजारे को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के पास ठाणे में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवेसेना के एक नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि पार्किंग विवाद को लेकर इस नेता ने एक शख्स पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई।
ठाणे के सागर नगर से एक छोटा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें शिंदे गुट के एक नेता ने तलवार निकालते हुए देखा जा सकता है। ठाणे को एकनाथ शिंदे का गढ़ भी कहा जाता है।
दो लोगों ने मिलकर किया हमला?
आरोपी की पहचान आकाश भालेराव के रूप में हुई है, जो शिंदे वाली शिवसेना की एक यूनिट का प्रमुख है। इसमें आकाश के एक सहयोगी सूरज हजारे की भी संलिप्तता बताई जा रही है।
क्या लगा है आरोप?
आरोप है कि भालेराव ने पहले पीड़ित को धमकाया और जब बहस बढ़ गई तो उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। फिलहाल पुलिस ने भालेराव और उसके सहयोगी हजारे को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।