Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले धमकाया फिर कर दिया हमला... ठाणे में हुआ पार्किंग को लेकर विवाद तो शिंदे सेना के नेता ने तान दी तलवार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:41 PM (IST)

    मुंबई के पास ठाणे में पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के एक नेता को हिरासत में लिया है। आरोप है कि नेता ने एक शख्स पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में चोट आई। आरोपी आकाश भालेराव और उसके सहयोगी सूरज हजारे को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

    Hero Image
    पार्किंग विवाद पर शिंदे की सेना के नेता ने तान दी तलवार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के पास ठाणे में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवेसेना के एक नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि पार्किंग विवाद को लेकर इस नेता ने एक शख्स पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाणे के सागर नगर से एक छोटा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें शिंदे गुट के एक नेता ने तलवार निकालते हुए देखा जा सकता है। ठाणे को एकनाथ शिंदे का गढ़ भी कहा जाता है।

    दो लोगों ने मिलकर किया हमला?

    आरोपी की पहचान आकाश भालेराव के रूप में हुई है, जो शिंदे वाली शिवसेना की एक यूनिट का प्रमुख है। इसमें आकाश के एक सहयोगी सूरज हजारे की भी संलिप्तता बताई जा रही है।

    क्या लगा है आरोप?

    आरोप है कि भालेराव ने पहले पीड़ित को धमकाया और जब बहस बढ़ गई तो उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। फिलहाल पुलिस ने भालेराव और उसके सहयोगी हजारे को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

    ये भी पढ़ें: पत‍ि की हत्‍या के बाद बेडरूम में दफना दी लाश, 15 द‍िन तक उसी कमरे में प्रेमी संग बनाती रही संबंध; फ‍िर..