कम नहीं हो रहीं एकनाथ खडसे के दामाद की मुश्किलें, बिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप केस दर्ज
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर एक महिला की सहमति के बिना तस्वीरें और वीडियो बनाने का आरोप लगा है जिसके चलते उन पर मामला दर्ज किया गया है। खेवलकर को पुणे के खराडी इलाके में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि खेवलकर ने उसकी तस्वीरें और वीडियो उसकी अनुमति के बिना बनाए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर एक महिला की बिना सहमति के उसकी तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति खेवलकर 27 जुलाई को खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किए गए थे। अभी वह जेल में हैं।
बिना सहमति के महिला की वीडियो बनाने का आरोप
पुलिस ने दावा किया था कि उस फ्लैट में ड्रग्स की पार्टी चल रही थी। एक महिला ने शिकायत की है कि खेवलकर ने उसकी बिना सहमति के उसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाए। उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 77 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खेवलकर के खिलाफ केस दर्ज
मामला साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने इस मुद्दे पर कहा कि खेवलकर के खिलाफ इस तरह के और मामले दर्ज हो सकते है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य का सबसे बड़ा सेक्स रैकेट हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।