आठ राज्यों को छोड़ सभी में शुरू हुए शैक्षणिक टेलीविजन चैनल, कोरोना काल में सरकार ने किया था एलान
छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल की मजबूरी में शुरू हुई थी लेकिन अब यह दूर-दराज रहने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का एक नया माध्यम बन गई है। यही वजह है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जिन दो सौ टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का एलान किया था।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल की मजबूरी में शुरू हुई थी, लेकिन अब यह दूर-दराज रहने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का एक नया माध्यम बन गई है।
200 टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का किया था एलान
यही वजह है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जिन दो सौ टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का एलान किया है, उनमें से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ दें तो सभी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी शुरूआत हो गई है। इसके तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छात्रों को पढ़ाने के लिए पांच-पांच चैनल आवंटित किए गए है।
इन राज्यों ने टेलीविजन के जरिए शुरू किया पढ़ाना
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, छात्रों को पढ़ाने के लिए दो सौ टेलीविजन चैनलों में से प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को पांच-पांच टेलीविजन चैनल दिए गए है। इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेंलगाना, केरल, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी को छोड़ दें तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हर दिन दो से तीन घंटे टेलीविजन के जरिए पढ़ाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- PM Modi in Gujarat: 'मेरे पास घर नहीं पर मेरी सरकार ने लाखों बेटियों को बनाया मकान मालकिन'
NCERT ने प्रत्येक कक्षाओं के लिए 12 चैनल शुरू किए
इसके साथ ही एनसीईआरटी ने प्रत्येक कक्षाओं के लिए भी अपने 12 चैनल को भी शुरू कर दिया है। इन सभी के लिए बेहतर पाठ्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस पहल से ऐसे छात्रों भी घर बैठे पढ़ सकेंगे जो अभी किसी कारण से स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे है या उनके पहुंच से स्कूल दूर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।