Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ राज्यों को छोड़ सभी में शुरू हुए शैक्षणिक टेलीविजन चैनल, कोरोना काल में सरकार ने किया था एलान

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:10 PM (IST)

    छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल की मजबूरी में शुरू हुई थी लेकिन अब यह दूर-दराज रहने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का एक नया माध्यम बन गई है। यही वजह है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जिन दो सौ टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का एलान किया था।

    Hero Image
    आठ राज्यों को छोड़ सभी में शुरू हुए शैक्षणिक टेलीविजन चैनल (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल की मजबूरी में शुरू हुई थी, लेकिन अब यह दूर-दराज रहने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का एक नया माध्यम बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का किया था एलान

    यही वजह है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जिन दो सौ टेलीविजन चैनलों को शुरु करने का एलान किया है, उनमें से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ दें तो सभी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी शुरूआत हो गई है। इसके तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छात्रों को पढ़ाने के लिए पांच-पांच चैनल आवंटित किए गए है।

    इन राज्यों ने टेलीविजन के जरिए शुरू किया पढ़ाना

    शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, छात्रों को पढ़ाने के लिए दो सौ टेलीविजन चैनलों में से प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को पांच-पांच टेलीविजन चैनल दिए गए है। इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेंलगाना, केरल, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी को छोड़ दें तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हर दिन दो से तीन घंटे टेलीविजन के जरिए पढ़ाना शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi in Gujarat: 'मेरे पास घर नहीं पर मेरी सरकार ने लाखों बेटियों को बनाया मकान मालकिन'

    NCERT ने प्रत्येक कक्षाओं के लिए 12 चैनल शुरू किए

    इसके साथ ही एनसीईआरटी ने प्रत्येक कक्षाओं के लिए भी अपने 12 चैनल को भी शुरू कर दिया है। इन सभी के लिए बेहतर पाठ्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस पहल से ऐसे छात्रों भी घर बैठे पढ़ सकेंगे जो अभी किसी कारण से स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे है या उनके पहुंच से स्कूल दूर है।

    यह भी पढ़ें- NEET, JEE Main जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अब सरकार कराएगी तैयारी, TV और YouTube के जरिये लगेगी क्लास