Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई, जब्त की अस्पताल सहित 82 करोड़ की चार संपत्ति

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 03:50 AM (IST)

    बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार झारखंड की पूर्व खान सचिव निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के विरुद्ध ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।ईडी ने गुरुवार को पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्ति अस्थाई रूप से जब्त की है।

    Hero Image
    ईडी ने जब्त की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के अस्पताल सहित 82 करोड़ की चार संपत्ति। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, एएनआइ। बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार झारखंड की पूर्व खान सचिव निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के विरुद्ध ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गुरुवार को पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की चार अचल संपत्ति अस्थाई रूप से जब्त की है। इन संपत्तियों में रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डाग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर व दो भूखंड शामिल हैं। एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लांड्रिंग की हुई थी जांच शुरू 

    ईडी ने झारखंड पुलिस और सतर्कता ब्यूरो झारखंड द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर मनी लान्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि कमीशन के रूप में मनरेगा घोटाले से उत्पन्न अपराध की कार्यवाही (POC) पूजा सिंघल और उसके रिश्तेदारों के विभिन्न बैंक खातों में जमा की गई थी। एजेंसी के मुताबिक, शुरू में POC सिर्फ मनरेगा घोटाले से जमा हुआ था।

    11 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने किया था गिरफ्तार

    एजेंसी ने बताया कि मनरेगा से उत्तपन्न पीओसी को पूजा सिंघल के भ्रष्ट आचरण से जमा हुए बेहिसाब धन के साथ मिला दिया गया और इस धन को पूंजी/निवेश के रूप में लगाया गया था। मालूम हो कि सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं और उन्हें मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के आरोप में 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

    कारोबारी पति के यहां भी पड़ा था छापा

    मालूम हो कि एजेंसी ने उनके परिसरों के अलावा उनके कारोबारी पति और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां भी छापे मारे थे। इस मामले में पूजा सिंघल समेत गिरफ्तार तीनों व्यक्ति फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

    यह भी पढ़ें- Fact Check: इंदौर की सभा में राहुल ने जानबूझकर किया था माइक ऑफ, दु्ष्प्रचार की मंशा से वायरल हो रहा एडिटेड वीडियो क्लिप

    यह भी पढ़ें- चीन में ओमिक्रॉन के वेरिएंट BA.5, BA.7 और XBB से बढ़े केस-मौतें, भारत के 98% लोगों में हर्ड इम्युनिटी ने बचाया