Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED: डीके शिवकुमार के भाई पर लटकी ईडी की तलवार, कांग्रेस नेता सुरेश को भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:24 AM (IST)

    ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एक स्थानीय महिला के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में समन भेजा गया है। ईडी ने स्थानीय महिला ऐश्वर्या गौड़ा और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के ठिकानों पर छापे मारने के बाद अप्रैल में ऐश्वर्या को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    ईडी ने कांग्रेस नेता डीके सुरेश को भेजा समन (फाइल फोटो)

     पीटीआई, बेंगलुरु। ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एक स्थानीय महिला के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में समन भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने स्थानीय महिला ऐश्वर्या गौड़ा और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के ठिकानों पर छापे मारने के बाद अप्रैल में ऐश्वर्या को गिरफ्तार किया था।

    ईडी ने कहा था कि महिला ने कई 'हाई-प्रोफाइल' नेताओं के साथ निकटता का दावा किया और लोगों को सोने, नकदी तथा बैंक में जमा राशि पर उच्च रिटर्न का वादा कर उनसे धोखाधड़ी की।

    आरोप है कि उसने सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और खुद को उनकी बहन बताया। सुरेश ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके नाम का 'दुरुपयोग' किया जा रहा है।

    ईडी के अधिकारियों ने घर पर नोटिस दिया

    शिवकुमार ने कहा, ईडी के अधिकारियों ने घर पर नोटिस दिया। मेरा भाई ईडी के साथ हर संभव सहयोग करेगा। वह बयान देकर ईडी की मदद करेगा।

    ईडी ने ऐश्वर्या मामले के सिलसिले में तलब किया है

    सुरेश ने कहा, ईडी ने ऐश्वर्या मामले के सिलसिले में तलब किया है। ईडी ने 19 जून को बुलाया था। लेकिन चूंकि मैंने पहले से कार्यक्रम तय कर रखे थे, इसलिए मैंने मौखिक रूप से ईडी अधिकारियों से कहा कि मैं सोमवार को उनके समक्ष उपस्थित होऊंगा। ईडी अधिकारियों ने मुझसे लिखित में देने को कहा है। मैं उन्हें मेल करूंगा।