Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरकानूनी सट्टेबाजी को लेकर ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कर्नाटक के MLA के ठिकानों पर मारे छापे

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:24 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई राज्यों में छापे मारे। वीरेंद्र पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के संचालन का आरोप है। ईडी ने कर्नाटक राजस्थान मुंबई और गोवा में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जिनमें वीरेंद्र से जुड़े कैसीनो भी शामिल हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के ठिकानों पर ईडी के छापे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र 'पप्पी', उनके भाई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एक गैरकानूनी सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई राज्यों में छापे मारे हैं।

    50 वर्षीय वीरेंद्र चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई पर विधायक की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई। चित्रदुर्ग जिले, बेंगलुरु और हुब्बली के साथ-साथ जोधपुर (राजस्थान), मुंबई और गोवा में कम से कम 30 स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत छापे मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां-कहां पड़े छापे

    गोवा में पप्पी के कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पप्पी के कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो नामक पांच कैसिनो पर भी छापे मारे गए। ईडी के सूत्रों के अनुसार ये छापे गैरकानूनी आनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से संबंधित मामले में मारे जा रहे हैं।

    वीरेंद्र पर किंग567, राजा567, पप्पी के003, रत्ना गेमिंग आदि ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के संचालन का आरोप है, जबकि उनके भाई केसी थिप्पेस्वामी पर दुबई से डायमंड साफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नामक तीन व्यावसायिक संस्थाओं का 'संचालन' का आरोप है।

    नेता के परिसर पर भी पड़ा छापा

    ये संस्थाएं वीरेंद्र की कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग व्यवसाय से संबंधित हैं। बेंगलुरु में एक व्यक्ति अनिल गौड़ा के परिसर पर भी छापा मारा गया, जो कुसुमा एच के भाई हैं, जिन्होंने कांग्रेस टिकट पर राजराजेश्वरीनगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे।

    (समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)

    जोधपुर रवाना हुई Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर हड़कंप