Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में 1000 करोड़ के लैंड स्कैम का पर्दाफाश, ED ने कई जगहों पर की छापामारी; चुनाव लड़ चुका है आरोपी

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 07:53 PM (IST)

    ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 600 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों के मूल दस्तावेज जब्त किए। जांच में यह भी सामने आया कि अपराध की आय को विभिन्न व्यक्तियों और बेनामी संस्थाओं के माध्यम से धोखाधड़ी कर अर्जित किया गया और इसे रियल एस्टेट लग्जरी वाहनों और अन्य उच्च मूल्य की संपत्तियों में निवेश किया गया।

    Hero Image
    जमीन को नकली दस्तावेज बनाकर हड़पने का आरोप (फोटो: जागरण)

    पीटीआई, पणजी। ईडी ने गोवा में एक हजार करोड़ के एक बड़े भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसी ने प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में ज्यादा मूल्य की जमीनों का कथित रूप से धोखाधड़ी से हस्तांतरण करने के मामले में गुरुवार और शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहन हरमलकर को इस घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड बताया गया है। हरमलकर और उसके अन्य सहयोगियों ने वैध मालिकों की जमीन को नकली दस्तावेज बनाकर, राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ तथा अन्य धोखाधड़ी कर अवैध रूप से हड़प लिया।

    आरोपी ने लड़ा था विधानसभा चुनाव

    हरमलकर ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में कुम्भरजुआ निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये संपत्तियां मूल रूप से व्यक्तिगत और पारिवारिक संपत्तियां थीं, लेकिन उन्हें उनकी सहमति के बिना अवैध रूप से बेच दिया गया।

    इस वजह से पीड़ितों को गंभीर वित्तीय और कानूनी संकट का सामना करना पड़ा। ईडी ने कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है। छापेमारी में संपत्ति संबंधी फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज भूमि से जुड़े कागजों में हेराफेरी और बारदेज तालुका में असगांव, अंजुना एवं अरपोरा जैसे प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों में कई लाख वर्ग मीटर में फैले ज्यादा मूल्य के भूखंडों का धोखाधड़ीपूर्ण हस्तांतरण का संकेत देते हैं।

    बताया गया कि धन के स्त्रोत का पता लगाने, अन्य लाभार्थियों की पहचान करने और अवैध संपत्ति लेनदेन की प्रक्रिया से जुड़े सरकारी अधिकारियों सहित अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व अधिकारी और अन्य से जुड़ी 71.92 लाख की संपत्ति जब्त