Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से कर्नाटक तक कांग्रेस MLA के ठिकानों पर ED की छापेमारी, गोल्ड और करोड़ों का कैश जब्त

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    ईडी ने लौह अयस्क निर्यात घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में विधायक सतीश कृष्ण सैल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 1.68 करोड़ रुपये की नकदी और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए। सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवाड़ सीट से विधायक हैं।

    Hero Image
    ईडी की छापेमारी में करोड़ों की नकदी और सोना बरामद (फोटो सोर्स- X- @dir_ed)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लौह अयस्क निर्यात घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कर्नाटक के विधायक सतीश कृष्ण सैल और उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने 13-14 अगस्त को छापे मारे।

    इस दौरान 1.68 करोड़ रुपये की नकदी और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण और बुलियन जब्त किए गए। कर्नाटक के कारवाड़ (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में ये छापे मारे गए।

    छापेमारी में 1.68 करोड़ की नकदी बरामद

    सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवाड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। छापों के दौरान सैल के निवास से 1.41 करोड़ रुपये की नकदी और मेसर्स श्री लाल महल लिमिटेड के परिसर से 27 लाख रुपये बरामद किए गए। सोना सैल परिवार के एक बैंक लाकर में पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने सैल और संबंधित कंपनियों से जुड़े बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया, जिनमें लगभग 14.13 करोड़ रुपये थे।

    एमपी-एमएलए कोर्ट ने ठहराया दोषी

    यह कार्रवाई सेल, मेसर्स आशापुरा माइनकेम लिमिटेड, मेसर्स श्री लाल महल लिमिटेड, मेसर्स स्वास्तिक स्टील्स (होसपेट) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आईएलसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मिनरल्स लिमिटेड और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई।

    इन्हें बेंगलुरु की एमपी-एमएलए विशेष अदालत अवैध लौह अयस्क निर्यात के लिए दोषी ठहरा चुकी है। ये अवैध निर्यात मेसर्स श्री मल्लीकार्जुन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये किया गया था।

    1.25 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क चूर्ण का अवैध निर्यात

    जांच के निष्कर्षों में आरोप लगाया गया है कि सैल ने व्यापारिक संस्थाओं और बेलेकेरी बंदरगाह के अधिकारियों के साथ मिली भगत करके 19 अप्रैल से 10 जून 2010 के बीच लगभग 1.25 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क चूर्ण का अवैध निर्यात किया। इस अयस्क की कीमत 86.78 करोड़ रुपये थी। इस अयस्क को अंकोला वन विभाग जब्त कर चुका है।

    (समाचार एजेंसी आइएएनएस इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Suresh Raina पर क्या आरोप लगा? किस वजह से ED के सामने हुए पेश; आसानी से समझें पूरा मामला