Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में कई बड़ी हस्तियों पर कसेगा शिकंजा, ED ने दर्ज किया मामला; विजय देवरकोंडा समेत इनका नाम शामिल

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय देवरकोंडा राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है इन पर ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों को बढ़ावा देने का आरोप है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी इन हस्तियों की भूमिका की जांच कर रही है।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    जुए के जरिए करोड़ों रुपये की 'अवैध' धनराशि अर्जित करने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, हैदराबाद। ईडी ने कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज जैसे अभिनेताओं के अलावा इंटरनेट मीडिया इन्फ्लूएंसरों तथा यूट्यूबरों सहित 29 मशहूर हस्तियों के विरुद्ध मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में दर्ज पांच प्राथमिकियों के आधार पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएएलए) के तहत इन हस्तियों की भूमिका की जांच शुरू की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ईडी को संदेह है जंगली रमी, ए टू थ्री, परिमैच और लोटस-365 सहित कुछ प्लेटफॉर्मों के लिए पैसा लेकर प्रचार करने में अवैध धन का लेन-देन हुआ है।

    ईडी ने पीएमएलए के तहत दर्ज किया केस

    इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये की 'अवैध' धनराशि अर्जित करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के लिए पांच प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें मंचू लक्ष्मी, राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला, श्रीमुखी, श्यामला, वार्शिनी सौंदर्यराजन, वसंती कृष्णन, शोबा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, हर्षा साई और बय्या सनी यादव जैसे टीवी अभिनेता एवं टीवी होस्ट भी हैं।

    इनमें से अधिकतर हस्तियों पर पहले हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ पंजागुट्टा, मियापुर, साइबराबाद, सूर्यापेट और विशाखापत्तनम थानों में प्राथमिकी दर्ज की गईं। सूत्रों ने बताया कि इन हस्तियों पर सेलिब्रिटी या एंडोर्समेंट फीस लेने के बदले जंगली रम्मी, जीतविन, लोटस365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को 'एंडोर्स' करने का संदेह है।

    हस्तियों के दर्ज किए जाएंगे बयान

    सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ 'जाने-माने' लोगों ने पहले कहा था कि उन्हें उनके द्वारा पेश किए गए ऐप्स और उत्पादों की सही कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं थी और उन्होंने दावा किया कि किसी भी गलत काम या सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों के लिए इन प्लेटफॉर्मों से उनका कोई सरोकार नहीं है। बहरहाल, इस बाबत ईडी अगले कुछ दिनों में उनके बयान दर्ज कर सकता है।

    वह फिलहाल और भी प्राथमिकी एकत्र कर रहा है और उन शिकायतकर्ताओं की तलाश कर रहा है जिन्हें इन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों द्वारा ठगा गया था। सूत्रों के अनुसार, इन ऐप्स से होने वाली आय की अनुमानित राशि और इन मशहूर हस्तियों की वास्तविक भूमिका का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच चल रही है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही उनके अपराध के बाबत फैसला किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी पूर्व कांग्रेस विधायक व उनके करीबियों की मुश्किल, ED जब्त करेगी संपत्ति