मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी पूर्व कांग्रेस विधायक व उनके करीबियों की मुश्किल, ED जब्त करेगी संपत्ति
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी उनकी संपत्ति जब्त करेगी। ईडी ने अंबा प्रसाद उनके रिश्तेदारों और कंपनियों के खातों का विश्लेषण किया है। अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खाते में 1.80 करोड़ और उनकी कंपनी के खाते में 6.59 करोड़ रुपये जमा मिले हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। बालू-जमीन घोटाला, रंगदारी से अर्जित अवैध संपत्ति सहित दर्जनभर मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनकी पुत्री बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, बेटे अंकित राज, बेटी अनुप्रिया, पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी के नियंत्रण वाली सभी 16 कंपनियों के अलावा उनके बैंक खातों का भी विश्लेषण किया है।
ईडी ने छानबीन में पाया है कि आरोपितों ने अवैध तरीके से करोड़ों रुपये हासिल किए, जिसे विभिन्न कंपनियों में निवेश कर मनी लॉड्रिंग की। अब मनी लांड्रिंग मामले में उन संपत्तियों की जब्ती होगी, जिसकी प्रक्रिया ईडी ने शुरू कर दी है।
ईडी ने उन संपत्तियों की जब्ती के लिए एडजुकेडिंग अथॉरिटी में अंबा प्रसाद व उनके परिवार से जुड़े आरोपितों के बैंक खातों का ब्यौरा दिया है। इन्हीं संपत्तियों में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खाते में 1.80 करोड़ व उसकी कंपनी मां अष्टभुजी सिरामिक्स के दो बैंक खातों 6.59 करोड़ रुपये जमा मिले हैं। यानी कुल 8.39 करोड़ रुपये जमा मिले हैं।
ईडी ने ऐसे 12.24 करोड़ रुपये नकदी जमा होने की जानकारी हासिल की है, जो पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद व उनके पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा हुई थी। इन सभी संपत्तियों की जब्ती के लिए ईडी ने एडजुकेडिंग अथॉरिटी में याचिका दाखिल की है।
एडजुकेडिंग अथॉरिटी ने सभी आरोपितों से उनकी संपत्ति के बारे में उनका पक्ष मांगा था। आरोपितों के पक्ष ने एडजुकेडिंग अथारिटी को संतुष्ट नहीं किया, जिसके बाद एडजुकेडिंग अथॉरिटी ने सभी संपत्तियों को ईडी के कब्जे में ही रखने का आदेश दिया है। सभी राशि फ्रीज हैं। अब अपने रुपयों पर दावेदारी व उसकी वापसी के लिए आरोपितों के पास सक्षम न्यायालय में जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है।
ईडी ने एडजुकेडिंग अथॉरिटी में इन संपत्तियों की दी है जानकारी
ईडी ने एडजुकेडिंग अथॉरिटी में जिन बैंक खातों की जानकारी दी है, उसके अनुसार पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी के खाते में 1.76 करोड़ रुपये, योगेंद्र साव के खाते में 34.69 लाख रुपये, बेटी अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख रुपये, बेटा अंकित राज व उसकी कंपनी के खाते में 8.39 करोड़ रुपये, बेटी सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के खाते में 28.43 करोड़ रुपये जमा मिले हैं।
एडजुकेडिंग अथॉरिटी में सुनवाई के दौरान अंबा प्रसाद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनका खाता उनके दादा ने खुलवाया था, जिसमें उनके दादा व अन्य लोगों ने 24 लाख रुपये जमा कराया था। उनके दादा बड़े किसान थे, जिनके पास 70 एकड़ जमीन थी। किसानी से उक्त रुपये कमाए व जमा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।