Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED on Senthil Balaji: सेंथिल बालाजी की काली कमाई को ठिकाने लगाने में परिवार की बड़ी भूमिका: ईडी

    जेल में बंद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की काली कमाई को ठिकाने लगाने में परिवार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि मंत्री बालाजी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में उनके भाई अशोक और उनकी पत्नी निर्मला और सास पी लक्ष्मी को चार समन भेजे गए लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 14 Aug 2023 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    सेंथिल बालाजी की काली कमाई को ठिकाने लगाने में परिवार की बड़ी भूमिका: ईडी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। जेल में बंद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की काली कमाई को ठिकाने लगाने में परिवार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि मंत्री बालाजी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में उनके भाई अशोक और उनकी पत्नी निर्मला और सास पी लक्ष्मी को चार समन भेजे गए, लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी के सामने पेश होने से कर दिया इनकार

    उन्होंने समन के जवाब में निरर्थक अप्रासंगिक बहानों का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। ईडी ने कहा कि करूर स्थित 30 करोड़ रुपये कीमत की 2.49 एकड़ जमीन को पी लक्ष्मी द्वारा अधिग्रहित किया गया था, जिन्होंने बाद में इसे अपनी बेटी निर्मला को उपहार में दे दिया था, इस जांच के तहत पिछले सप्ताह ईडी द्वारा कुर्क कर ली गई थी।

    मंत्री के भाई की गिरफ्तारी की खबरों का किया खंडन

    ईडी ने एक बयान में मंत्री के भाई आर वी अशोक कुमार को कोच्चि से हिरासत में लिये जाने या गिरफ्तार किये जाने के बारे में इंटरनेट मीडिया में आई खबरों को झूठा करार दिया। बालाजी को जून में नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़ी जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए ईडी ने गिरफ्तार किया था।

    सेंथिल बालाजी के खिलाफ आरोपपत्र किया दायर

    एजेंसी ने पिछले हफ्ते सेंथिल बालाजी के खिलाफ लगभग 3,000 पेज का आरोपपत्र भी दायर किया था क्योंकि चेन्नई की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंत्री चेन्नई की पुझल केंद्रीय जेल में बंद हैं।