ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर और पिंकी इरानी का तिहाड़ जेल में कराया आमना-सामना, करीब तीन घंटों तक चली पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांचकर्ताओं ने 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में शुक्रवार को पिंकी इरानी और ठग सुकेश चंद्रशेखर का तिहाड़ जेल में आमना-सामना कराया। ईडी ने पिंकी को नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली, एएनआइ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांचकर्ताओं ने 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में शुक्रवार को पिंकी इरानी और ठग सुकेश चंद्रशेखर का तिहाड़ जेल में आमना-सामना कराया। ईडी ने पिंकी को नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है उसी ने बालीवुड अभिनेत्री जैक्लिन फनरंडीज से सुकेश को मिलवाया।सूत्रों ने बताया कि जेल में पिंकी और सुकेश दोनों का एक ही तरह के सवालों पर पहले अलग-अलग और बाद में एक साथ करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई।
जांचकर्ताओं ने जैक्लिन के साथ उनके संपर्क के साथ-साथ मनी लांड्रिंग आपरेशन से संबंधित मामलों के बारे में पूछताछ हुई। एजेंसी ने पिंकी और सुकेश दोनों के बयान भी दर्ज किए।पता चला है कि चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ने जैक्लिन को सुकेश से मिलाने के लिए मोटी रकम ली थी। ईडी फिरौती के मामले में पिंकी और जैक्लिन का भी आमना सामना करा चुकी है। ईडी 200 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग मामले में जैक्लिन से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने इसी मामले में एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी।
मनी लांड्रिंग केस में आर्थिक अपराध शाखा जेल के पांच कर्मियों समेत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही सुकेश समेत 14 के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किए जा चुके है। अब आर्थिक अपराध शाखा दोनों अभिनेत्रियों (जैक्लिन और नोरा फतेही) की इस मामले में भूमिका की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर को दो साल के वक्त में छह से ज्यादा बार अंतरिम कस्टडी पैरोल मिल चुकी है। इस दौरान उसने मुंबई में कई फार्म हाउस पार्टियां की थीं। हाल ही में ईडी ने मनी लांड्रिग के मामले में दायर आरोप पत्र में जैक्लिन व नोरा फतेही के बयानों का विस्तार से उल्लेख किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।