Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में स्टालिन के मंत्री के घर ED की रेड, RBI के निर्देशों के उल्लंघन से जुड़ा है मामला

    ईडी ने राज्य मंत्री और डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन के खिलाफ जांच के तहत तमिलनाडु में छापेमारी की। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि वेल्लोर में करीब चार स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। ये मामला भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन और 200 रुपये के नोटों को 500 और 1000 रुपये के नोटों से बदलने में बैंक अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    ED ने डीएमके नेता दुरईमुरुगन के चार ठिकानों पर की छापेमारी (फोटो- ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य मंत्री और डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन के खिलाफ जांच के तहत शुक्रवार को तमिलनाडु में छापेमारी की। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

    उन्होंने बताया कि वेल्लोर में करीब चार स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

    उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और कुछ अन्य के खिलाफ मामला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन और 200 रुपये के नोटों को 500 और 1,000 रुपये के नोटों से बदलने में बैंक अधिकारियों द्वारा की गई धोखाधड़ी से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनमंत्री पोनमुडी के खिलाफ भी चल रही जांच

    ईडी ने जुलाई 2023 में तमिलनाडु सरकार में वन मंत्री के पोनमुडी और उनके बेटे डॉ. पी गौतम सिगामणि के परिसरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद उनकी 14 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। पोनमुडी पर आरोप है कि वे 2007-2010 तक तमिलनाडु सरकार में खान मंत्री थे।

    इस दौरान उन्होंने अपने बेटे डॉ. पी गौतम सिगामणि, सिगामणि के बहनोई केएस राजमहेंद्रन और जयचंद्रन के नाम पर खनन के पांच लाइसेंस जारी किए। इस दौरान सिगामणि ने पट्टे पर दी गई भूमि से लाल मिट्टी की खुदाई की।

    तमिलनाडु सीएम ने बताया था राजनीतिक बदला

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके मुखिया एमके स्टालिन ने उनकी सरकार के मंत्री और नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदला करार दिया है। उन्होंने कहा था कि भाजपा राजनीतिक बदले में यह सब करा रही है। यह भाजपा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने तमिलनाडु में बनी अभिनेता विजय की नई पार्टी पर आरोप लगाया कि वे डीएमके को खत्म करना चाहते हैं। 

    यह भी पढ़ें- महिला ने की शराबी पति की हत्या, पहले घोंटा गला और फिर दो टुकड़ों में काटा शव; ऐसे हुआ मामले का खुलासा