Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ECI: उद्धव ठाकरे की पार्टी अब सार्वजनिक तौर पर ले सकेगी चंदा, चुनाव आयोग से मिली मंजूरी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 18 Jul 2024 06:24 PM (IST)

    चुनाव आयोग (ECI) ने शिवसेना (यूबीटी) पार्टी को सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा दिए गए राशि के योगदान को स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने पार्टी को यह अनुमति जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 बी और धारा 29 सी के तहत दी है।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे की पार्टी अब सार्वजनिक तौर पर ले सकेगी चंदा। फाइल फोटो।

    एएनआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ECI) ने शिवसेना (यूबीटी) पार्टी को सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा दिए गए राशि के योगदान को स्वीकार करने की अनुमति दे दी है।

    पार्टी ने आयोग से की थी यह मांग

    पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ECI से सार्वजनिक योगदान स्वीकार करने की मांग की थी, जिसको आयोग ने स्वीकार कर लिया है। मालूम हो कि 2022 में सीएम एकनाथ शिंदे के साथ अधिकांश विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद शिवसेना विभाजित हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग से मिला पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल

    पार्टी के महासचिव सुभाष देसाई के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज आयोग से इस मामले में मुलाकात की। चुनाव आयोग ने पार्टी को यह अनुमति जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 बी और धारा 29 सी के तहत दी है, जो सभी राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले योगदान को नियंत्रित करता है।

    यह भी पढ़ेंः

    'लाडला भाई, पिताजी, माताजी ये सभी योजनाएं तो सिर्फ…'; संजय राउत ने सीएम शिंदे पर बोला हमला, कर दी ये मांग