Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EC Report: गोवा विधानसभा चुनाव में TMC ने पानी की तरह बहाए पैसे, खर्च किए 47.54 करोड़ रुपये

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:49 AM (IST)

    गोवा विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने पानी की तरह पैसे बहाए हैं। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक पैसे तृणमूल कांग्रेस ने खर्चे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान 47.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

    Hero Image
    गोवा विधानसभा चुनाव में TMC ने पानी की तरह बहाए पैसे, खर्च किए 47.54 करोड़ रुपये।

    नई दिल्ली, एजेंसी। गोवा विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने पानी की तरह पैसे बहाए हैं। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक पैसे तृणमूल कांग्रेस ने खर्चे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान 47.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, राज्य में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखने वाली भाजपा ने राज्य में चुनावी खर्च पर 17.75 करोड़ रुपये खर्च किए। साथ ही कांग्रेस इस सूची में तीसरे नंबर है और आम आदमी पार्टी ने 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

    जानकारी के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव के बाद संबंधित राजनीतिक दलों द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग को चुनावी खर्च का रिपोर्ट पेश किया गया था। गोवा में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की उम्मीद कर रही कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों में से प्रत्येक को 25-25 लाख रुपये दिए, इसके अलावा पार्टी के केंद्रीय कोष से चुनाव अभियान पर खर्च किया गया। गोवा चुनाव में 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली शिवसेना ने चुनाव में करीब 92 लाख रुपये खर्च किए।

    तृणमूल कांग्रेस ने सबसे अधिक पैसे किए खर्च

    मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पार्टी को मजबूत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में चुनावी रणनीति की शुरुआत की थी और इसने 47.54 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राज्य में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में अहम भूमिका निभाई थी। तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव में 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली, जबकि उसकी सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और दो सीटों को जीतने में सफल रही।

    भाजपा ने की वापसी

    आम आदमी पार्टी ने 39 उम्मीदवार उतारे और दो सीटें जीतकर राज्य में अपना खाता खोलने में सफल रही। गोवा में चुनावी मैदान में तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रवेश पर कांग्रेस ने भाजपा विरोधी वोट बांटने का आरोप लगाया था। भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीती और MGP के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। हालांकि इस महीने की शुरुआत में, विपक्ष के नेता माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सहित कांग्रेस के 11 में से आठ विधायक भाजपा में शामिल हो गए।

    ये भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने चुनावी खर्च को लेकर भाजपा पर कसा तंज, कहा- राम राज्य महंगा है

    ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता बैकफुट पर, TMC सांसद के बयान से बढ़ी पार्टी की मुश्किलें

    comedy show banner
    comedy show banner