Lok Sabha Election: कर्नाटक में कार से मिली दो करोड़ नकदी, भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज
कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र में कार से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में भाजपा राज्य कार्यालय के सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि मामला शनिवार को तब सामने आया जब स्टेटिक सर्विलांस टीम ने दो करोड़ नकदी ले जा रही कार को रोककर आयकर अधिकारियों को सूचित किया ।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र में कार से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में भाजपा राज्य कार्यालय के सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि मामला शनिवार को तब सामने आया जब चामराजपेट की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने शाम 4.05 बजे दो करोड़ रुपये नकदी ले जा रही कार को रोककर आयकर अधिकारियों को सूचित किया।
आइटी कानूनों का उल्लंघन नहीं हुआ
आयकर विभाग ने भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया और निष्कर्ष पर पहुंचे कि आइटी कानूनों का उल्लंघन नहीं हुआ क्योंकि धन का स्त्रोत वैध था। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार राजनीतिक गतिविधियों के लिए पार्टी पदाधिकारियों और उम्मीदवारों के एजेंटों को दी जाने वाली दस हजार से अधिक नकद राशि चेक या आनलाइन मोड से दिया जाना चाहिए।
आयोग के निर्देशों का उल्लंघन
चूंकि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ, इस संदेह पर कि धन का इस्तेमाल चुनाव में प्रलोभन के लिए हो सकता था, रिश्वतखोरी से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एसएसटी ने पुलिस स्टेशन में लोकेश, वेंकटेश प्रसाद और गंगाधर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए अदालत से अनुमति ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।