Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MakeMyTrip का चीन से है कनेक्‍शन? इस ट्रैवल कंपनी के फाउंडर ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए मामला

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:25 PM (IST)

    ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने मेकमाईट्रिप पर चीन से संबंध होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेकमाईट्रिप के निदेशक मंडल में पांच सदस्य चीन से जुड़े हैं और कंपनी की महत्वपूर्ण समितियों को चीनी संबंधों वाले निदेशक प्रभावित कर रहे हैं। पिट्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले पर चुप नहीं रहना चाहिए।

    Hero Image
    MakeMyTrip का चीन से कनेक्‍शन.. फोटो दिखाकर बोले EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप के संस्थापक और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मेकमाईट्रिप पर चीन से संबंधों को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेकमाईट्रिप के निदेशक मंडल के 10 में से पांच निदेशकों के 'चीन से सीधे संबंध' हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मेकमाईट्रिप ने पिट्टी के आरोपों पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, लेकिन उसने पहले की तरह यह स्पष्ट किया कि मेकमाईट्रिप भारतीय कंपनी है, जो देश के सभी कानूनों और डेटा गोपनीयता नियमों का पूरी तरह से पालन करती है।

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    निशांत ने एक्स पर पोस्ट किया, मेकमाईट्रिप की चार सबसे महत्वपूर्ण बोर्ड समितियों में तीन का नेतृत्व या तो चीनी संबंधों वाले निदेशक कर रहे हैं या चीन से संबंधों वाले निदेशकों से काफी प्रभावित हैं। मेकमाईट्रिप के बोर्ड का आधा हिस्सा - 10 में पांच निदेशकों का चीन से सीधा संबंध है, जिसमें ट्रिप डॉट काम द्वारा की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी शामिल हैं, जो चीनी स्वामित्व वाली कंपनी है।

    चीनी प्रभाव का लगाया आरोप

    उन्होंने कहा कि एक नए निदेशक की नियुक्ति के बावजूद इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कंपनी की जड़ें कथित तौर पर चीनी प्रभाव से प्रभावित हैं। निशांत ने कहा कि मेक माय ट्रिप इसे खारिज कर सकता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर हो, तो चुप नहीं रहा जा सकता।

    ईजमाईट्रिप के संस्थापक ने मेकमाईट्रिप के निदेशकों के कथित चीनी संबंधों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इससे पहले बुधवार शाम ईजमाईट्रिप के संस्थापक ने कहा था, भारतीय सशस्त्र बल चीन के स्वामित्व वाले एक प्लेटफार्म के जरिये रियायती टिकट बुक करते हैं, जिसमें डिफेंस आइडी, रूट और तारीख दर्ज की जाती है। हमारे दुश्मन जानते हैं कि हमारे सैनिक कहां उड़ान भर रहे हैं। इस खामी को उजागर करने वाले स्क्रीशाट साझा कर रहा हूं। इसे तत्काल ठीक करें।

    यह भी पढ़ें: केरल: ट्रक में आई खराबी, बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो

    यह भी पढ़ें: Underwater naval mine: क्‍या है अंडरवाटर नेवल माइन, जिससे हिंद महासागर में ताकतवर हुई इंडियन नेवी?