Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घंटे भर में दो बार कांपी धरती

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    मणिपुर में बुधवार को एक घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इन भूकंपों की तीव्रता 5.7 और 4.1 मापी गई। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। पहला भूकंप सुबह 1106 बजे के आसपास आया दूसरे की सूचना दोपहर 1220 बजे के आसपास मिली।

    Hero Image
    भूकंप से किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार को एक घंटे के भीतर मणिपुर में 5.7 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए। खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों भूकंपों का केंद्र मणिपुर के कामजोंग में था। पहला भूकंप सुबह 11:06 बजे के आसपास आया, दूसरे की सूचना दोपहर 12:20 बजे के आसपास मिली।

    क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भूकंप के झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के दोहरे झटके की वजह से मणिपुर में इमारतों और अन्य संरचनाओं में मामूली क्षति की रिपोर्टें आ रही हैं।

    इमारतों को पहुंची मामूली क्षति

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर में कई इमारतों में दरारें आई हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कई वीडियो में थौबल जिले के वांगजिंग लमदिंग में एक स्कूल की इमारत में दरारें दिखाई गईं, जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर चलाया जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: बाइक सवार की गलती से पलट गई बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; देखें Video