मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घंटे भर में दो बार कांपी धरती
मणिपुर में बुधवार को एक घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इन भूकंपों की तीव्रता 5.7 और 4.1 मापी गई। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। पहला भूकंप सुबह 1106 बजे के आसपास आया दूसरे की सूचना दोपहर 1220 बजे के आसपास मिली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) मणिपुर केंद्र के अनुसार, बुधवार को एक घंटे के भीतर मणिपुर में 5.7 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए। खबर लिखे जाने तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।
आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों भूकंपों का केंद्र मणिपुर के कामजोंग में था। पहला भूकंप सुबह 11:06 बजे के आसपास आया, दूसरे की सूचना दोपहर 12:20 बजे के आसपास मिली।
EQ of M: 4.1, On: 05/03/2025 12:20:43 IST, Lat: 24.70 N, Long: 94.34 E, Depth: 66 Km, Location: Kamjong, Manipur.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 5, 2025
Our Website and App are down due to maintenance. We will be back soon, please bear with us. @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/4ON6OrTmk7
क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भूकंप के झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के दोहरे झटके की वजह से मणिपुर में इमारतों और अन्य संरचनाओं में मामूली क्षति की रिपोर्टें आ रही हैं।
इमारतों को पहुंची मामूली क्षति
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर में कई इमारतों में दरारें आई हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कई वीडियो में थौबल जिले के वांगजिंग लमदिंग में एक स्कूल की इमारत में दरारें दिखाई गईं, जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर चलाया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।