Maharashtra Accident: बाइक सवार की गलती से पलट गई बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; देखें Video
महाराष्ट्र के लातूर जिले में नागपुर-रत्नागिरी नेशनल हाईवे पर एक बस पलटने से 38 लोग घायल हो गए। यह हादसा चाकूर तहसील के नंदगांव पाटी के पास हुआ जब बस चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के लिए बस को मोड़ा और उसका नियंत्रण खो दिया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कई छात्र और महिलाएं भी घायल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के लातूर जिले में नागपुर-रत्नागिरी नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। इस हादसे में कम से कम 38 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे चाकूर तहसील के नंदगांव पाटी के पास हुआ। संभागीय यातायात अधिकारी संदीप पडवाल ने पुष्टि की कि 38 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।
एक अधिकारी ने बताया कि बस अहमदपुर से लातूर जा रही थी, तभी चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के लिए बस को मोड़ा, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और बस पलट गई।
Terrible accident on Latur-Nanded highway. Scooter turns at the last moment, bus driver turns to save him, but the bus overturns. Out of 48 passengers, 36 are seriously injured, 6 are critical. pic.twitter.com/82tMSErlDu
— Ameya Chumbhale - Road Safety (@ameyapc) March 3, 2025
परीक्षा देने जा रहे थे छात्र
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस तेज़ रफ़्तार से चल रही थी और रुकने से पहले ही कंट्रोल से बाहर हो गई। पडवाल ने बताया कि कई यात्रियों के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं और उन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल ले जाया गया। बस में 48 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और परीक्षा देने जा रहे छात्र भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।