Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Accident: बाइक सवार की गलती से पलट गई बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; देखें Video

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:51 PM (IST)

    महाराष्ट्र के लातूर जिले में नागपुर-रत्नागिरी नेशनल हाईवे पर एक बस पलटने से 38 लोग घायल हो गए। यह हादसा चाकूर तहसील के नंदगांव पाटी के पास हुआ जब बस चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के लिए बस को मोड़ा और उसका नियंत्रण खो दिया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कई छात्र और महिलाएं भी घायल हैं।

    Hero Image
    हादसे में कम से कम 38 लोग घायल हुए। (फोटो सोर्स- X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के लातूर जिले में नागपुर-रत्नागिरी नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। इस हादसे में कम से कम 38 लोग घायल हुए हैं।

    पुलिस की जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे चाकूर तहसील के नंदगांव पाटी के पास हुआ। संभागीय यातायात अधिकारी संदीप पडवाल ने पुष्टि की कि 38 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

    एक अधिकारी ने बताया कि बस अहमदपुर से लातूर जा रही थी, तभी चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने के लिए बस को मोड़ा, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और बस पलट गई।

    परीक्षा देने जा रहे थे छात्र

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस तेज़ रफ़्तार से चल रही थी और रुकने से पहले ही कंट्रोल से बाहर हो गई। पडवाल ने बताया कि कई यात्रियों के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं और उन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल ले जाया गया। बस में 48 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और परीक्षा देने जा रहे छात्र भी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: गेमिंग की लत पर कैसे पा सकते हैं कंट्रोल? IIT दिल्ली और एम्स ने मिलकर रिसर्च में निकाला समाधान

    comedy show banner
    comedy show banner