Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों के बाद घरों से बाहर निकले लोग
रविवार देर रात दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र अफगानिस्तान के काबुल के पास था। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस होने से लोग सहम गए। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में ये झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से तकरीबन 23 किलोमीटर दूर था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। भारत में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नागालैंड और एमपी में भी आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक, इसके पहले रविवार की रात 10:49 बजे नागालैंड में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.9 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
रविवार को ही मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। ये झटके भी बेहद मामूली थे और कई लोगों को इसका पता तक नहीं चला। लेकिन अभी देर रात आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।