Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, 10 मिनट में दो बार हिली धरती

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 07:56 AM (IST)

    महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह लगभग 6 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 0149 बजे आया।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के हिंगोली में आज भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, हिंगोली। महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह लगभग 6 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। गौरतलब है कि 6 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महूसस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 रही।  इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जिलों में महसूस किए गए झटके 

    वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। नांदेड़ में शहर के कुछ इलाकों और जिले के अर्धपुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में झटके महसूस किए गए।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: आधी रात पाकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज