Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं चीन का नाम ले रहा हूं...' C H I N A बोलकर विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब; देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 03:30 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन-भारत सीमा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीमा पर सेना राहुल गांधी ने नहीं पीएम मोदी ने भेजी है। इस दौरान विदेश मंत्री ने चीन की स्पेलिंग भी बोली।

    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन से डरने वाले बयान पर राहुल गांधी पर साधा निशाना

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से नहीं डरता है और न ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने बीबीसी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण के समय पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह टाइमिंग महज एक संयोग है। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री अभी क्यों रिलीज हुई? 1984 में भी बहुत कुछ हुआ था, उस पर डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनी? दिल्ली या भारत में चुनावी साल शुरू हुआ कि नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन लंदन और न्यूयार्क में जरूर शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी सेना तैनात

    विदेश मंत्री ने एएनआई के इंटरव्यू में कहा कि चीन के साथ भारत की लगी सीमा पर सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी है, पीएम मोदी ने भेजी है। इस समय एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी सेना को तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें: George Soros: विदेश मंत्री का जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब, बोले- वह गलत विचारों वाले व्यक्ति

    इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई?

    जार्ज सोरोस के बारे में सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि एक कहावत है- War by other means, इस पर जरा विचार कीजिएगा। यह एक प्रकार की राजनीति है, जो दूसरे तरीके से की जा रही है। आखिर अचानक से इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई? यह पहले क्यों नहीं हुआ?

    'C H I N A... मैं चीन का नाम ले रहा हूं'

    जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि पीएम मोदी और आप चीन का नाम लेने से डरते हैं, तो उन्होंने कहा- C H I N A ... मैं चीन का नाम ले रहा हूं। न पीएम मोदी और न ही मैं चीन का नाम लेने से डरता हूं।

    पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं- राहुल गांधी

    बता दें, राहुल गांधी और कांग्रेस अक्सर भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भाजपा और पीएम मोदी को घेरते आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कई बार कहा है कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं। वे और विदेश मंत्री कुछ नहीं करते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check: संसद में PM ने नल-जल लाभार्थियों को लेकर नहीं दिए अलग-अलग आंकड़ें, वायरल दावा भ्रामक