SemiconIndia Conference 2023: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PM मोदी और बाइडन के बीच सेमीकंडक्टर पर हुई थी बातचीत
विदेश मंत्री एस जयंशकर ने रविवार को सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर विषय पर व्यापक स्तर पर वैश्विक बातचीत हुई है। उनमें से सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी पर समझौता ज्ञापन उल्लेखनीय है जो मार्च में भारत और अमेरिका के बीच संपन्न हुआ था। उन्होंने बताया कि अमेरिका दौरे के दौरान बाइडन और पीएम मोदी के बीच सेमीकंडक्टर पर भी बातचीत हुई थी।

नई दिल्ली, एएनआई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर विषय पर व्यापक स्तर पर वैश्विक बातचीत हुई है। उनमें से सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी पर समझौता ज्ञापन उल्लेखनीय है, जो मार्च 2023 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संपन्न हुआ था।
सेमीकंडक्टर पर पीएम मोदी और बाइडन के बीच हुई थी बातचीत
विदेश मंत्री ने कहा कि जून 2023 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच बातचीत का फोकस सेमीकंडक्टर भी था।
#WATCH | Addressing the SemiconIndia conference 2023, EAM Dr S Jaishankar says "...There has been a wide range of global interactions on this (Semiconductors) subject, notable among them is the MoU on semiconductor supply chain and innovation partnership that was concluded… pic.twitter.com/BO7RN7BTeg
— ANI (@ANI) July 30, 2023
'खनिज सुरक्षा साझेदारी के सदस्य के रूप में भारत की एंट्री ध्यान देने के योग्य'
सेमीकॉनइंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि खनिज सुरक्षा साझेदारी के नवीनतम सदस्य के रूप में भारत की एंट्री उस क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने और उन्हें सुरक्षित करने के महत्व को देखते हुए निश्चित रूप से ध्यान देने योग्य है। यहां तक कि जब भारत में 5जी की शुरुआत हो रही है और गति पकड़नी शुरू हो गई है, तब भी भारत 6जी और अमेरिकी नेक्सजी गठबंधन के सह-नेतृत्व अनुसंधान की तलाश करना उल्लेखनीय है।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, EAM Dr S Jaishankar says, "India's entry as the latest member of Mineral Security Partnership is surely worth noting, given the importance of diversifying and securing supply chains in that area...Even as India's 5G rollout unfolds and… pic.twitter.com/Sj2BJtIKZc
— ANI (@ANI) July 30, 2023
'नासा-इसरो के बीच बढ़ा सहयोग'
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच यह सहयोग आज अतिरिक्त क्षेत्रों में नई पहलों तक फैला हुआ है और आने वाले समय में इसके लगातार बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। उदाहरण के लिए हम देखते हैं कि अंतरिक्ष में भारत आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा है और मजबूत नासा-इसरो सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, EAM Dr S Jaishankar says, "This collaboration today (between India and the US) extends to new initiatives in additional domains and can be expected to grow steadily in the times to come. We see that, for example, in space where India… pic.twitter.com/n798QDtHl7
— ANI (@ANI) July 30, 2023
जयशंकर ने सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि यह (सीईटी - महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी) ज्ञान अर्थव्यवस्था का एक आंतरिक तत्व है, जो लगातार सामने आ रहा है।
#WATCH | Addressing the SemiconIndia conference 2023, EAM Dr S Jaishankar says "...It (CET - critical and emerging technology) is an intrinsic element of the knowledge economy that is steadily unfolding...If the very nature of our economic and social activities undergo… pic.twitter.com/RCnmSTdhwS
— ANI (@ANI) July 30, 2023
विदेश मंत्री ने कहा कि यदि हमारी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों की प्रकृति में परिवर्तन आता है तो यह आश्चर्य की बात नहीं है कि सीईटी अब शक्ति के सबसे महत्वपूर्ण मैट्रिक्स में से एक के रूप में उभरना चाहिए... आपमें से कुछ लोगों ने 'चिप वॉर' शब्द सुना होगा...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।