गुजरात: जन्माष्टमी पर सोने-चांदी के तार से बनाया गया द्वारकाधीश का चागदार वाघा, तस्वीरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर द्वारका में भगवान द्वारकाधीश को गुजरात में बने विशेष वाघा और पतिहार पहनाए गए। इन वस्त्रों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। यहां भगवान द्वारकाधीश के वाघा और पतिहार के दर्शन करें और निर्माण प्रक्रिया को भी देखें।

किशन प्रजापति, द्वारका। आज पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर द्वारका में विराजमान भगवान द्वारकाधीश को गुजरात में तैयार एक विशेष वाघा पहनाया गया।
इसके साथ ही द्वारकाधीश को एक विशेष पतिहार भी पहनाया गया है। यहां देखिए भगवान द्वारकाधीश के वाघा और पतिहार। साथ ही इसके निर्माण प्रक्रिया को भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।