Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने दुर्गा पूजा मंडप पर विवाद, भाजपा ने लगाया पुलिस पर अड़ंगा डालने का आरोप

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    बंगाल में संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा मंडप में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर विवाद बढ़ गया है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि पूजा बाधित होने से बंगाल में अशांति फैल सकती है। पूजा आयोजक सजल घोष ने पुलिस पर बाधा डालने का आरोप लगाया है जिससे मंडप तक पहुंचने में लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

    Hero Image
    कोलकाता में दुर्गा पूजा पर विवाद (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के भाजपा नेता व पूर्व सांसद अर्जुन ¨सह ने रविवार को कहा कि कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने दुर्गा मंडप की पूजा बंद होने से बंगाल जल उठेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस पूजा को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद बढ़ गया है। कथित तौर पर आम लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए पूजा स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पूजा के आयोजक भाजपा पार्षद सजल घोष ने दावा किया है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो पूजा करना संभव नहीं होगा।

    अर्जुन सिंह ने कहा कि इस दुर्गा पूजा में सिंदूर के लिए लड़ाई को उजागर किया गया है। माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा को दर्शाया गया है। लेकिन, कोलकाता पुलिस इस पूजा में विभिन्न तरीके से अड़ंगा डाल रही है। उनका दावा है कि 40 फुट सड़क को रेलिंग से अवरुद्ध करके लोगों को 15 फुट के रास्ते से पूजा मंडप तक ले जाया जा रहा है।

    कम दूरी के लिए उठाया गया कदम

    इससे जहां महज 700 मीटर पैदल चलकर पूजा मंडप तक पहुंचा जा सकता है उसके लिए लोगों को तीन से साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। वहीं इस पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा है कि भीड़ को संभालने व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। इसके पहले सजल घोष ने दावा किया था कि इस पूजा के लिए रोशनी व साउंड की व्यवस्था करने वाली संस्था से लाइसेंस व वहां लेजर शो की अनुमति संबंधित दस्तावेज पुलिस की ओर से मांगे गए थे।

    कोटा: टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके वीर शर्मा व उसके भाई की दर्दनाक मौत, घर में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा