Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाखापट्टनम से दिल्ली जा रही ट्रेन में फौजी ने महिला यात्री की सीट के पास किया पेशाब, हुआ गिरफ्तार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    विशाखापट्टनम-हज़रत निज़ामुद्दीन एपी एक्सप्रेस में एक फौजी ने नशे की हालत में महिला यात्री की आरक्षित सीट के पास पेशाब कर दिया। महिला की शिकायत पर टीटीई ने फौजी को ग्वालियर स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया। फौजी विजय कुमार विजयवाड़ा से दिल्ली जा रहा था और उस पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    एपी एक्सप्रेस में नशे में धुत फौजी की शर्मनाक हरकत (फाइल फोटो)

    जेएनएन, ग्वालियर। विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जा रही एपी एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला की आरक्षित सीट के पास एक फौजी ने नशे की हालत में पेशाब कर दी।

    महिला यात्री की शिकायत पर टीटीई ने फौजी को ग्वालियर स्टेशन पर उतारकर रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया। रेलवे अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    कोच की लाइटें थी बंद

    एपी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20805 के कोच बी-5 की बर्थ 28 पर एक महिला यात्री झांसी से दिल्ली तक का सफर कर रही थी। रात का समय होने के कारण कोच में लाइटें बंद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में था फौजी

    इसी ट्रेन में फौजी विजय कुमार भी विजयवाड़ा से दिल्ली जा रहा था। बताते हैं कि शराब के नशे में उसने शौचालय जाने के बजाय महिला यात्री की सीट के पास ही पेशाब कर दी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रेन झांसी स्टेशन से रवाना हुई थी। आरपीएफ के अनुसार फौजी नशे की हालत में था।

    बंगाल के चार मजदूरों के साथ बांग्लादेशी होने के संदेह पर तमिलनाडु में की गई मारपीट, टूटा हाथ; पुलिस में शिकायत दर्ज