असम में 50 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
असम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 50 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त करते हुए तस्करी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी, आईएएनएस। असम पुलिस (Assam Police) ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार (Cachar) और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कछार जिले में तीन लोग गिरफ्तार
कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में रविवार को नशा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई गोलियों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपये है। आरोपियों की पहचान अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है, जो कछार जिले के रहने वाले हैं।
गुप्त तरीके से की जा रही थी ड्रग्स की तस्करी
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो (Cachar Superintendent of Police Numal Mahato) ने कहा, 'ये तीनों एक लॉरी में गोलियों की तस्करी कर रहे थे। वाहन के वाहक में बने एक गुप्त कक्ष में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। एक विशेष जानकारी के आधार पर, वाहन की तलाशी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और टैबलेट को जब्त कर लिया गया।'
ये भी पढ़ें: चोरों पर पहली स्टडीः जानिए किसी घर में चोरी करने से पहले चोर कौन-कौन सी बातें देखते हैं
मणिपुर से लाई जा रही थी टैबलेट
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार अब्दुल सईद टैबलेट पड़ोसी राज्य मणिपुर राज्य के चुराचांदपुर जिले से लाया था। इसका उद्देश्य उन्हें विदेशों में तस्करी करना था। मामले में आगे की जांच जारी है।
कार्बी आंगलोंग जिले से चार क्विंटल गांजा जब्त
एक अन्य घटना में, पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को कार्बी आंगलोंग जिले में एक संशोधित गुप्त कक्ष में छिपे एक ट्रक को रोका और चार क्विंटल गांजा जब्त किया। दो आरोपितों को भी पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।