Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishti 10 Starliner: अडानी डिफेंस ने तैयार किया पहला स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर, समुद्र में दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा ड्रोन

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 11:37 AM (IST)

    अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर ड्रोन को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। भारत में ही पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर को अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने तैयार किया है। नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत पहले से और कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।

    Hero Image
    भारत में पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर को अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने तैयार किया है।

    पीटीआई, हैदराबाद। अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर ड्रोन को भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। भारत में ही पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर को अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने तैयार किया है। नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत पहले से और कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एडवांस एरियल सिस्टम को नौसेना को सौंपने से पहले फ्लैगऑफ कार्यक्रम हैदराबाद के अडानी एयरोस्पेस पार्क में हुआ। खास बात ये है कि एडवांस एरियल सिस्टम के क्षेत्र में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें: यात्रियों से जुड़ी खबर: DGCA ने 40 बोइंग 737 विमानों की जांच की, एक में गायब मिला वाशर

    हैदराबाद में फ्लैगऑफ कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने किया, जो 75 नौसेना कर्मियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे। अदाणी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दृष्टि 10 स्टारलाइनर एक एडवांस्ड इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस (ISR) प्लेटफॉर्म है। यह 36 घंटे की एंडुरेंस क्षमता रखता है और 450 किलोग्राम वजन को ढो सकता है। हर मौसम और स्थिति में उड़ान भरना इसकी सबसे बड़ी खूबी है। अडानी का ड्रोन STANAG 4671 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, और दोनों तरह के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने में सक्षम है।

    हरि कुमार ने भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने रोडमैप को संरेखित करने और रक्षा और सुरक्षा में आत्मनिर्भरता को सक्षम करने के लिए भागीदारों और क्षमताओं का एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने में अदानी के प्रयासों की सराहना की।

    यह भी पढ़ें: शत-प्रतिशत सफलता की गारंटी देने वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी सख्ती, केंद्र के कठोर नियम सभी इंस्टीट्यूट पर होगा लागू