अब इस दुनिया में नहीं रहे जनता के डॉक्टर गोपाल, 2 रुपये में करते थे मरीजों का इलाज
कन्नूर में गरीबों का दो रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर एके रायरु गोपाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जनता का डाक्टर और दो रुपये वाले डाक्टर के नाम से मशहूर डॉक्टर गोपाल पिछले पांच दशकों से सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक मरीजों का इलाज करते थे।

पीटीआई, कन्नूर। गरीबों से केवल दो रुपये फीस लेकर इलाज करने वाले डॉक्टर एके रायरु गोपाल का निधन हो गया है। डॉक्टर गोपाल ने पिछले पांच दशकों में अपने क्लीनिक में हजारों गरीब मरीजों का इलाज किया था।
परिवार के सूत्रों ने बताया कि रविवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण डॉक्टर गोपाल का निधन हुआ। उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। डाक्टर गोपाल कन्नूर में अपने घर पर स्थित क्लीनिक में हर दिन सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक मरीजों का इलाज किया करते थे। उन्हें 'जनता का डाक्टर' और 'दो रुपये वाले डाक्टर' के नाम से जाना जाता था।
गरीबों को दवाइयां भी दिलाते थे डॉक्टर गोपाल
हाल के वर्षों में, अपनी सेहत को देखते हुए उन्होंने इलाज का समय सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक कर दिया था। वह उन मरीजों को भी दवाइयां उपलब्ध कराते थे जो उन्हें खरीदने में सक्षम नहीं थे।
18 लाख से ज्यादा मरीजों का कर चुके थे इलाज
हालांकि उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें मई 2024 में क्लीनिक बंद करना पड़ा था। एनएनआई के अनुसार अपने करियर के दौरान डॉक्टर गोपाल ने 18 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।