Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election Results: चुनाव जीतने के साथ ही ट्रंप की ये जिद हुई पूरी, भारत-अमेरिका के रिश्तों की लिखी जाएगी नई इबारत

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:30 PM (IST)

    रिपब्लिकन पार्टी को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- सीनेट और प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल हो गया है इसलिए आने वाले दिनों में ट्रंप को अपने किसी भी निर्णय को लागू करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। इस चुनाव की एक खास बात यह भी रही कि ट्रंप 2016 और 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला प्रत्याशियों- हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस को चुनाव हराकर राष्ट्रपति बने।

    Hero Image
    पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर व्हाइट हाउस में वापसी की अपनी जिद पूरी कर ली। इस राह में उन्हें तमाम मुकदमों-आरोपों-चुटीली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा लेकिन 78 वर्षीय ट्रंप कहीं नहीं ठिठके..। जारी मतगणना के बीच रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रंप ने 279 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं जबकि अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यकता 270 वोटों के समर्थन की होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी सांस तक लड़ने का एलान

    उनकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को अभी तक 223 इलेक्टोरल वोट का समर्थन हासिल हुआ है। ट्रंप ने इस जीत के लिए अमेरिकी जनता का आभार जताया है और उत्साह से भरे समर्थकों के बीच मुट्ठी बांधकर आखिरी सांस तक लड़ने का एलान किया है।

    डोनाल्ड ट्रंप को 51 प्रतिशत मत मिले

    उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को मजबूत, सुरक्षित और संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को मित्र संबोधित करते हुए बधाई दी है। अभी तक की मतगणना में डोनाल्ड ट्रंप को 51 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि हैरिस को 47 प्रतिशत मत मिले हैं। ट्रंप को हैरिस से करीब 50 लाख मत ज्यादा मिले हैं।

    उपराष्ट्रपति पद पर जेडी वेंस जीते

    फ्लोरिडा के पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों के बीच कहा कि अमेरिका ने हमें अप्रत्याशित जनादेश दिया है, अब हमें उसे ताकत में बदलना है। ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद पर जेडी वेंस जीते हैं जिनकी पत्नी ऊषा वेंस भारतीय मूल की हैं। जबकि हैरिस ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

    अमेरिका-भारत व्यापार संबंध

    जनवरी 2025 में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत को व्यापार और आव्रजन मामलों में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन सबसे ज्यादा असर अमेरिका की व्यापार नीतियों, पर्यावरण सुधार की नीतियों और यूक्रेन युद्ध पर होने के आसार हैं। चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध एक बार फिर शुरू हो सकता है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की भी ट्रंप ने घोषणा की है।

    खास अंदाज वाले डोनाल्ड ट्रंप

    पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में दोषी ठहराए जाने, प्रचार के दौरान जुलाई में कान को घायल करती हुई गोली के हमले और उसके बाद सितंबर में फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स में हत्या का षड्यंत्र सामने आने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वापसी के अपने लक्ष्य से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया।

    ट्रंप और हैरिस में दिखी कांटे की टक्कर

    उन्होंने अपने अंदाज में पहले राष्ट्रपति जो बाइडन पर सीधे हमले किए और उसके बाद डेमोक्रेटिक की ओर प्रत्याशी बनाई गईं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी व्यक्तिगत हमलों से नहीं बख्शा। प्रचार के दौरान सर्वे में हैरिस कई बार नजदीक आती और बढ़त लेती प्रतीत हुईं लेकिन ट्रंप ने उसकी परवाह नहीं की.. सभी पूर्वानुमानों को अपने चिर-परिचित अंदाज में फर्जी करार दिया। मतदान से ठीक पहले तो ट्रंप ने 2020 का चुनाव हारने के बाद खुद के व्हाइट हाउस छोड़ने को भी गलत बता दिया। कहा, उन्हें नहीं छोड़ना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें: Trump India Visit: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप! यात्रा के साथ ही अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: भारत को आंख दिखाने वालों की हालत होगी खराब! ट्रंप की जीत से चीन और पाकिस्तान पर क्या पड़ेगा असर?