अमेरिका ने भारत पर ठोका टैरिफ, नीति आयोग के पूर्व CEO ने बता दिया क्या हो भारत का मास्टरप्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का बड़ा झटका दिया है जो रूस से तेल खरीदने की वजह से है। इस खबर से भारतीय व्यापार में मायूसी है पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत इसे सदी का सुनहरा मौका मान रहे हैं। उनके अनुसार यह संकट भारत को बड़े सुधारों की ओर ले जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का बड़ा झटका दिया है। यह टैरिफ पिछले महीने घोषित 25 फीसदी टैरिफ से दोगुना है। ट्रंप ने भारत पर यह सख्ती रूस से तेल खरीदने की वजह से की है।
इस खबर ने भारतीय व्यापार और उद्योगों में मायूसी फैला दी है, लेकिन भारत के पूर्व जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत इसे 'सदी का सुनहरा मौका' मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह संकट भारत को बड़े सुधारों की ओर ले जा सकता है।
कांत ने एक्स पर लिखा, "ट्रंप ने हमें सुधारों में अगला बड़ा कदम उठाने का एक अनोखा मौका दिया है। इस संकट का पूरा फायदा उठाना चाहिए।"
उनका मानना है कि भारत इस मौके को भुनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।
ट्रंप का अतिरिक्त टैरिफ कब होगा प्रभावी?
ट्रंप ने बुधवार शाम को अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की, जिसके बाद कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है। पहला टैरिफ आज, 7 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से लागू हो गया है, जबकि अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद प्रभावी होगा। यह कदम भारत के रूस से तेल खरीदने के जवाब में उठाया गया है।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, "भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उनके गैर-मौद्रिक व्यापार नियम भी बहुत सख्त हैं। साथ ही, भारत रूस से सबसे ज्यादा सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदता है, जो इस समय ठीक नहीं।"
भारत पर टैरिफ का क्या होगा असर?
50 फीसदी टैरिफ से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे। झींगा, जैविक रसायन, कालीन, कपड़े, रत्न और आभूषण, स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, मशीनरी, फर्नीचर जैसे ज्यादातर उत्पादों पर 50 फीसदी या उससे ज्यादा टैरिफ लगेगा। वाहनों पर 26 फीसदी और पेट्रोलियम उत्पादों पर 6.9 फीसदी टैरिफ होगा।
इससे भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ सकता है। भारतीय सामान की कीमत बढ़ने से अमेरिका में उनकी मांग कम हो सकती है, जिससे व्यापार प्रभावित होगा।
यह भी पढ़ें: भारत पर क्यों 'टैरिफ मिसाइल' छोड़ रहे ट्रंप? एक्सपर्ट ने खोली पोल, बताया किस फैसले से हर्ट हुआ ट्रंप का Ego
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।