Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में लोगों ने खूब भरी उड़ान, घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा; क्या कहते हैं आंकड़े?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:21 PM (IST)

    हवाई यात्रा के प्रति लोगों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसने स्थिति साफ की है। जनवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 150.30 लाख तक पहुंच गई। यह दिसंबर 2024 की तुलना में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    जनवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 150.30 लाख तक पहुंची। (सांकेतिक तस्वीर)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ समय में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। जनवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 150.30 लाख तक पहुंच गई। यह दिसंबर, 2024 की तुलना में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि है जबकि पिछले साल जनवरी के मुकाबले 14.5 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी में यातायात कोरोना पूर्व स्तर यानी जनवरी, 2020 से 17.9 प्रतिशत अधिक रहा। वित्त वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2024 से जनवरी 2025) में घरेलू हवाई यातायात कुल 1,372.1 लाख रहा, जो साल-दर-साल 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के कोरोना पूर्व स्तर से 13 प्रतिशत अधिक है।

    रिपोर्ट में क्या कहा गया?

    रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी, 2025 में घरेलू विमानन उद्योग का पैसेंजर लोड फैक्टर 92.1 प्रतिशत रहा है जबकि जनवरी, 2024 में यह 89.2 प्रतिशत था। कोरोना पूर्व स्तर यानी जनवरी, 2020 की बात करें तो यह 85 प्रतिशत था। इस दौरान एयरलाइन परिचालन व्यय के एक महत्वपूर्ण घटक यानी ईंधन की लागत में कुछ राहत देखी गई।

    कम रहीं उड़ानों की कीमतें

    रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मिलाकर, अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की अवधि के दौरान एटीएफ की कीमतें पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.1 प्रतिशत कम थीं।

    यह भी पढ़ें: 'टूटी-धंसी हुई सीट दी...' शिवराज सिंह चौहान की एयर इंडिया से नाराजगी पर DGCA ने एयरलाइन से मांगा जवाब

    यह भी पढ़ें: शिवराज जी, सॉरी... केंद्रीय मंत्री को फ्लाइट की टूटी सीट पर करनी पड़ी यात्रा; Air India ने मांगी माफी