Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज जी, सॉरी... केंद्रीय मंत्री को फ्लाइट की टूटी सीट पर करनी पड़ी यात्रा; Air India ने मांगी माफी

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:11 PM (IST)

    Shivraj singh Air India News शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की टूटी हुई सीट पर बैठकर सफर करना पड़ा है जिससे वो खासा नाराज हो गए। शिवराज सिंह ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल से दी है। केंद्रीय मंत्री को भोपाल से दिल्ली आना था और पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था। जिसके लिए वो इस फ्लाइट में सफर कर रहे थे।

    Hero Image
    Shivraj singh Air India News शिवराज सिंह ने टूटी सीट पर सफर किया।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Shivraj singh Air India News केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, शिवराज को एयर इंडिया की टूटी हुई सीट पर बैठकर सफर करना पड़ा है, जिससे वो खासा नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट पर बैठना तकलीफदायक था: शिवराज

    शिवराज सिंह ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल से दी है। केंद्रीय मंत्री को भोपाल से दिल्ली आना था और पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था। उन्होंने कहा कि मुझे प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के नेताओं से भी मिलना है। इसके लिए मैं फ्लाइट से जा रहा था, लेकिन वहां की व्यवस्था काफी खराब मिली। 

    शिवराज सिंह ने लिखा, 

    मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक Al436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना काफी तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।

    शिवराज ने टूटी सीट पर ही किया सफर

    शिवराज ने कहा कि सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।

    टाटा कंपनी को भी खूब सुनाया

    शिवराज सिंह ने आगे कहा, ''मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।''

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

    एयर इंडिया ने मांगी माफी

    एयर इंडिया ने इसके बाद शिवराज सिंह से माफी मांगी। कंपनी ने ट्वीट किया, "आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया आश्वस्त रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहे हैं। हम आपसे बात करने का अवसर पाकर प्रसन्न होंगे।"