कोर्ट परिसर के टॉयलेट से निकली महिला पर डॉग ने किया अटैक, गुस्साए लोगों ने कुत्ते की ले ली जान
कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक आवारा कुत्ते ने अदालत परिसर में गंगुबाई नामक एक महिला पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला पारिवारिक विवाद के मामले में अदालत आई थीं। कुत्ते के हमले से इलाके में दहशत फैल गई जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कुत्ते को मार डाला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक आवारा कुत्ते ने अदालत परिसर में एक महिला पर हमला कर दिया। महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और गुस्साए लोगों ने बाद में कुत्ते को मार डाला।
यह घटना शनिवार को गुब्बी कोर्ट परिसर में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का नाम गंगुबाई है जो टिपटुर तालुक के बीरसंद्रा गांव की रहने वाली हैं। वह ए पारिवारिक विवाद मामले के सिलसिले में अदालत आई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगुबाई शौचालय से बाहर निकली ही थी कि तभी अचानक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया।
चेहरे पर हुए घाव
महिला भागने की कोशिश करती रही, लेकिन कुत्ता लगातार उनके चेहरे पर काटता रहा। हमले के दौरान महिला के चेहरे पर गहरे घाव हो गए और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने चीख सुनकर महिला को बचाया। गुस्से में आए लोगों ने बाद में कुत्ते का पीछा करके उसे मार डाला।
अन्य जगहों पर भी कुत्तों का हमला
इसके अलावा, होन्नाली तालुक के माविना कोटे और ससवेहल्लि गांव में भी आवारा कुत्तों ने लोगों पर हमला कर दिया। इन घटनाओं में चार बच्चे और एक बुजुर्ग घायल हो गए।
जेल में क्लर्क का काम करेंगे प्रज्वल रेवन्ना, मिलेगी इतने रूपये की दिहाड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।