क्या रेलवे कर्मचारी और उनका परिवार मुफ्त में ट्रेन में सफर कर सकता है? जानिए इसके पीछे की सच्चाई
बहुत से लोग मानते हैं कि रेलवे कर्मचारी मुफ्त में यात्रा करते हैं पर यह सच नहीं है। रेलवे कर्मचारियों को पास की सुविधा देता है लेकिन नियम अलग-अलग होते हैं। कर्मचारी और परिवार फ्री यात्रा कर सकते हैं लेकिन यह सीमित समय के लिए ही वैध होता है। कुछ मामलों में टिकट के लिए भुगतान भी करना पड़ता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोग मानते हैं कि रेलवे कर्मचारी और उनका परिवार मुफ्त में ट्रेन में सफर कर सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा कड़वी है। भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को पास की सुविधा तो देता है, लेकिन हर श्रेणी के लिए नियम और प्रावधान अलग-अलग होते हैं।
रेलवे पास से कर्मचारी और उनका परिवार फ्री की यात्रा तो कर सकते हैं, लेकिन ये केवल एक निश्चित अवधि के लिए वैध होते हैं और इनके साथ खास नियम व शर्तें जुड़ी होती हैं। कुछ मामलों में, कर्मचारियों को कुछ जगहों पर टिकट के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, ये पास अप्रतिबंधित निःशुल्क यात्रा के बजाय सीमित समय के लिए यात्रा का लाभ प्रदान करते हैं।
किन रेलवे कर्मियों को मिलता है फ्री में यात्रा करने का मौका?
एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी का कहना है कि भारतीय रेलवे कर्मचारियों को पांच साल की नियमित सेवा के बाद पास और पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर) जारी करता है। कर्मचारी सालाना तीन सेट मुफ्त रेलवे पास और चार सेट पीटीओ पाने के हकदार हैं।
हालांकि, कर्मचारियों को पांच साल की सेवा पूरी करने से पहले एक सेट पास मिलता है, जबकि अधिकारियों के लिए अलग नियम लागू होते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि रेलवे पास पूरे परिवार को मुफ्त यात्रा की सुविधा देता है, जबकि पीटीओ (रियायती टिकट ऑर्डर) के तहत कर्मचारियों को यात्रा किराए का एक-तिहाई भुगतान करना पड़ता है।
इस पास में कर्मचारी, पति/पत्नी और बच्चे शामिल होते हैं। इसके अलावा, आश्रित माता-पिता को भी इसमें शामिल किया जा सकता है, जिससे वे भी इसी सुविधा के तहत यात्रा कर सकते हैं।
परिवार के किन सदस्यों को मिलता है लाभ?
तीन पास और चार पीटीओ की वार्षिक सीमा समाप्त होने के बाद, रेलवे कर्मचारियों को नियमित यात्रियों की तरह किराया देना होगा। पास और पीटीओ सुविधाएं एक वर्ष के बाद खुद ही खत्म हो जाती हैं।
पास या पीटीओ पाने के लिए, कर्मचारियों को अपना रेलवे पहचान पत्र, सेवा प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज रेलवे प्रशासन को जमा करने होते हैं। केवल कर्मचारी की सर्विस बुक में दर्ज परिवार के सदस्य ही इन सुविधाओं का उपयोग करके यात्रा करने के पात्र हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।