प्रयागराज मंडल ने रचा इतिहास, स्वतंत्रता दिवस पर 98.85 प्रतिशत ट्रेनें समय से चलीं, तीन लेट न होतीं तो 100% रिकार्ड बनता
रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेन संचालन में 98.85% समय पालनता का कीर्तिमान स्थापित किया। 260 में से 257 ट्रेनें समय पर रवाना हुईं। तीन ट्रेनें देरी से चलीं अन्यथा मंडल शत-प्रतिशत रिकार्ड बन जाता। पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा सुधार हुआ है। प्रयागराज मंडल समय पालनता में देश में नवें स्थान पर रहा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर ट्रेन संचालन में नया कीर्तिमान स्थापित किया। मंडल में 15 अगस्त को 260 में से 257 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रवाना हुईं, जो 98.85 प्रतिशत समय पालनता दर्शाता है। यदि तीन ट्रेनें विलंबित न होती, तो मंडल शत-प्रतिशत समय पालनता का रिकार्ड बना लेता। यह उपलब्धि कोविड काल को छोड़कर मंडल के लिए पहली बार दर्ज की गई।
15 अगस्त को केवल तीन ट्रेनें 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और 12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस—देरी से चलीं। तेजस एक्सप्रेस में स्प्रिंग टूटने और इंटरसिटी एक्सप्रेस में मवेशी के कटने से देरी हुई। पिछले वर्ष 15 अगस्त को मंडल की समय पालनता 87.03% थी, जो इस बार उल्लेखनीय सुधार दर्शाती है।
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि देश के 69 रेल मंडलों में प्रयागराज मंडल समय पालनता में नौवें स्थान पर रहा। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे जोन 94.5% समय पालनता के साथ 17 जोनों में तीसरे स्थान पर रहा। कोविड काल में कम ट्रेनों के संचालन के दौरान शत-प्रतिशत समय पालनता संभव थी, लेकिन वर्तमान में 250 से अधिक ट्रेनों के नियमित संचालन के साथ यह उपलब्धि ऐतिहासिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।