Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज मंडल ने रचा इतिहास, स्वतंत्रता दिवस पर 98.85 प्रतिशत ट्रेनें समय से चलीं, तीन लेट न होतीं तो 100% रिकार्ड बनता

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:42 PM (IST)

    रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेन संचालन में 98.85% समय पालनता का कीर्तिमान स्थापित किया। 260 में से 257 ट्रेनें समय पर रवाना हुईं। तीन ट्रेनें देरी से चलीं अन्यथा मंडल शत-प्रतिशत रिकार्ड बन जाता। पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा सुधार हुआ है। प्रयागराज मंडल समय पालनता में देश में नवें स्थान पर रहा।

    Hero Image
    प्रयागराज मंडल ने स्वतंत्रता दिवस पर लगभग शत-प्रतिशत समय पालन का रिकार्ड बनाया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर ट्रेन संचालन में नया कीर्तिमान स्थापित किया। मंडल में 15 अगस्त को 260 में से 257 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रवाना हुईं, जो 98.85 प्रतिशत समय पालनता दर्शाता है। यदि तीन ट्रेनें विलंबित न होती, तो मंडल शत-प्रतिशत समय पालनता का रिकार्ड बना लेता। यह उपलब्धि कोविड काल को छोड़कर मंडल के लिए पहली बार दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को केवल तीन ट्रेनें 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और 12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस—देरी से चलीं। तेजस एक्सप्रेस में स्प्रिंग टूटने और इंटरसिटी एक्सप्रेस में मवेशी के कटने से देरी हुई। पिछले वर्ष 15 अगस्त को मंडल की समय पालनता 87.03% थी, जो इस बार उल्लेखनीय सुधार दर्शाती है।

    प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि देश के 69 रेल मंडलों में प्रयागराज मंडल समय पालनता में नौवें स्थान पर रहा। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे जोन 94.5% समय पालनता के साथ 17 जोनों में तीसरे स्थान पर रहा। कोविड काल में कम ट्रेनों के संचालन के दौरान शत-प्रतिशत समय पालनता संभव थी, लेकिन वर्तमान में 250 से अधिक ट्रेनों के नियमित संचालन के साथ यह उपलब्धि ऐतिहासिक है।