Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में इस फ्रॉड से बिल्कुल सावधान, बधाई संदेश पर न करें क्लिक; व्हाट्सएप भी हो सकता हैक

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 09:25 PM (IST)

    नए साल पर आपको सावधान रहने की जरूरत है। एक गलती पूरे साल सोचने पर मजबूर कर सकती है। आपकी एक गलती की तलाश में साइबर ठग बैठे हैं। इधर आपने की... उधर आपका बैंक बैलेंस खाली। दरअसल नए साल में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। वे अब नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं। इसमें वह एपीके फाइल की मदद ले रहे हैं।

    Hero Image
    नए साल में खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से बचें। (सांकेतिक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का जश्न दुनिया के अलग-अलग देशों में शुरू हो चुका है। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया के दौर में लोग इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। अब साइबर ठग इन्हीं बधाई संदेशों को अपना हथियार बना रहे हैं। नए साल के इंतजार में बैठे साइबर अपराधी लोकलुभावन ऑफर के माध्यम से आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिफ्ट वाले कॉल से सावधान

    अगर नए साल में आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आती है और उसमें किसी गिफ्ट या ईनाम का दावा किया जाता है तो सावधान रहने की जरूरत है। यह एक फ्रॉड कॉल हो सकती है। ऐसे किसी भी कॉलर के साथ अपनी बैंकिंग से जुड़ी कोई जानकारी साझा न करें। अगर वह किसी एप्स को डाउनलोड करने को कहते हैं तो बिल्कुल सावधान रहे हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

    लिंक पर क्लिक करने से बचें

    साइबर अपराधी नए साल में बधाई संदेश के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपको व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई संदेश का कोई लिंक या ई-कार्ड मिलता है तो उस पर क्लिक न करें। इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है। आपकी निजी जानकारी तक साइबर ठग की पहुंच हो सकती है। वह आपका बैंक बैलेंस भी मिनटों में खाली कर सकते हैं।

    एपीके फाइल भेज रहे हैकर्स

    जांच में सामने आया है कि हैकर्स बधाई संदेश के लिंक के साथ एपीके फाइल भेजते हैं। क्लिक करने पर यह फाइल मोबाइल में डाउनलोड हो जाती है। इस फाइल की मदद से हैकर्स आपके मोबाइल को अपने नियंत्रण में ले सकते हैं। मोबाइल से संवेदनशील डाटा उड़ा सकते हैं। यहां तक की बैंक बैलेंस भी साफ कर सकते हैं। एपीके फाइल की मदद से हैकर्स आपके फोटो, वीडियो और ओटीपी तक देख सकते हैं।

    क्यूआर कोड से सतर्क रहें

    अगर कोई अनजान शख्स आपको क्यूआर कोड भेजता है और यह कहता है कि स्कैन करके आपको धनराशि मिलेगी या कोई अन्य लालच देता है तो सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, साइबर अपराधी यह क्यूआर कोड स्कैन कराकर आपको खतरनाक वेबसाइटों और मैलवेयर तक ले जा सकते हैं। इससे आपका मोबाइल हैक भी हो सकता है।

    यहां करें शिकायत

    अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो टोल फ्री नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें। इसके अलावा cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, राजस्थान और यूपी के लिए भी अलर्ट; पढ़ें IMD का नया अपडेट

    यह भी पढ़ें: नए साल में हाईवे से जुड़े नए नियम, फर्राटा भरने से पहले रखें ध्यान; सरकार क्या-क्या बदलने जा रही?