Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सोशल मीडिया पर अकाउंट है? सरकार ने बताया सच

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:53 PM (IST)

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय सैन्य अधिकारियों - विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम पर फर्जी एक्स अकाउंट बनाए गए। WingVy ...और पढ़ें

    Hero Image
    विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम पर फर्जी एक्स अकाउंट बनाए गए।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पाकिस्तान लगातार झूठी खबरें फैलाता रहा है। सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से खूब झूठी खबरें फैलाई गई। पाकिस्तान की ओर से भारत के कई एयरबेस, सैन्य ठिकाने, जेट को तबाह किए जाने के लगातार झूठे दावे किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय सैन्य अधिकारियों - विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम पर फर्जी एक्स अकाउंट बनाए गए।

    @WingVyomikStan नामक सोशल मीडिया हैंडल बनाया गया। प्रोफाइल फोटो में व्योमिका सिंह की तस्वीर इस्तेमाल की गई। हैंडल के बायो में लिखा गया,"गर्व से आसमान में सेवा करते हुए, वायुसेना के साथ देश की रक्षा करते हुए। कर्तव्य, सम्मान।"

    इसी प्रकार, एक अन्य फर्जी एक्स प्रोफाइल में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिया गया है, तथा उन्हें "बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास बल 18 का नेतृत्व करने वाली पहली महिला" बताया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने दोनों खबरों को झूठा करार दिया है।

    यह भी पढ़ें: India-Pak Tension: एयरपोर्ट पर एंट्री बंद, ATM क्लोज... इन 5 खबरों को सरकार ने बताया Fake; पाक समर्थक कर रहे झूठे दावे