Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pak Tension: एयरपोर्ट पर एंट्री बंद, ATM क्लोज... इन 5 खबरों को सरकार ने बताया Fake; पाक समर्थक कर रहे झूठे दावे

    Updated: Sat, 10 May 2025 05:23 PM (IST)

    भारत सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक एजेंसी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट्स के खिलाफ चेतावनी दी है। इनमें हिमालय में तीन आईएएफ जेट क्रैश ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    युद्ध की आशंका के बीच तेजी से वायरल हुई झूठी खबरें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी ने (पीआईबी फैक्टचेक) ट्विटर पर कई पोस्ट साझा किए हैं, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई से संबंधित फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ चेतावनी दी गई है। इस सोशल मीडिया पोस्ट को तेजी से वायरल किया जा रहा है, आपको इनसे सावधान हो जाने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआईबी फैक्ट चेक ने कई फेक सूचनाओं को उजागर किया है, जो भ्रामक और खतरनाक दावे कर रही हैं। इनमें भारत भर में महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को बंद करना, एटीएम बंद होना, बिजली ग्रिड फेल होना और बहुत कुछ शामिल है। यहां हम आपको 5 ऐसी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पीआईबी ने फर्जी बताया है।

    1. हिमालय में 3 आईएएफ जेट क्रैश हुए?

    कई पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स झूठा दावा कर रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तीन लड़ाकू जेट क्रैश हो गए। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह दावा झूठा है, वायरल की जा रही तस्वीर 2016 की है।

    2. क्या ATM बंद हैं?

    एक वायरल वॉट्सएप मैसेज में दावा किया गया है कि एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह मैसेज फर्जी है। एटीएम सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे

    3. क्या पूरे भारत में हवाई अड्डों पर प्रवेश पर प्रतिबंध है?

    सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पूरे भारत में हवाई अड्डों पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह दावा झूठा बताया है। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है

    4. क्या भारत का 70% बिजली ग्रिड फेल हो गया है?

    सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर साइबर हमला किया है, जिसकी वजह से भारत का 70% बिजली ग्रिड खराब हो गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह दावा झूठा बताया है।

    5. भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है

    पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल का दावा है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह दावा फर्जी बताया है।

    'क्या करें और क्या न करें' - आईटी मंत्रालय ने बताया

    इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच पूरे भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई यह सलाह जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार के महत्व के बारे में बात करती है और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से किसी भी गलत सूचना के झांसे में न आने के लिए कहती है।