शिकायत करने वाले को DMK नेता ने कार से कुचला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तमिलनाडु में डीएमके नेता विनयगम पलानीस्वामी को एक व्यक्ति को कार से कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मृतक पलानीस्वामी ने पंचायत प्रमुख के साथ कुछ मुद्दे उठाए थे जिससे आरोपी नाराज था। पहले यह हिट एंड रन का मामला समझा गया लेकिन बाद में हत्या की जांच शुरू हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में डीएमके के एक नेता को कथित तौर पर एक व्यक्ति को अपनी कार से कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम विनयगम पलानीस्वामी बताया जा रहा है। वह तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में पंचायत अध्यक्ष है।
पुलिस के अनुसार, मृतक का भी नाम पलानीस्वामी ही है। जब वह अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था, तभी आरोपी ने उसे अपनी एसयूवी से कुचल दिया। शुरुआत में इसे हिट एंड रन का मामला माना जा रहा था, क्योंकि डीएमके नेता उस समय नशे में था।
मुद्दे उठाए जाने से नाराज था
बाद में मामले में कलई खुलती गई, जब पीड़ित परिवार को इसमें गड़बड़ी की आशंका हुई। बताया गया कि मृतक के पंचायत प्रमुख के साथ कुछ मतभेद थे। इसके बाद मामले को हत्या की जांच में बदला गया और पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू किया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतक ने एक निजी सड़क पंचायत को न सौंपे जाने की शिकायत की थी। इससे ही आरोपी भड़का हुआ था। पलानीस्वामी (मृतक) ने उसके सामने कई और मुद्दे भी उठाए थे। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीते कुछ वक्त से तमिलनाडु में विपक्ष डीएमके की सरकार पर अपराध बढ़ने और कानून-व्यवस्था में गिरावट का आरोप लगा रहा है। हालांकि डीएमके ने राज्य में सबसे कम अपराध का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।