Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMK चीफ करुणानिधि अस्पताल में भर्ती, हालचाल जानने पहुंचे राहुल

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 12:39 PM (IST)

    तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है ...और पढ़ें

    Hero Image

    चेन्नई, एएनआई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके मुखिया एम. करुणानिधि की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें गुरुवार देर शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है। शनिवार को उनकी सेहत की हालचाल लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अस्पताल पहुंचे। इससे पहले करुणानिधि को एक दिसंबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी हालत के बारे में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।

    DMK chief M Karunanidhi admitted to Cauvery hospital in Chennai

    इससे पहले अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि करुणानिधि को दोबारा फेफड़ों में संक्रमण के कारण भर्ती किया किया है। संक्रमण के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा।

    पढ़ें- डीएमके मुखिया एम करुणानिधि को अस्पताल से मिली छुट्टी

    92 वर्षीय करुणानिधि को हाल ही में 7 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। करुणानिधि अब तक 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अन्नादुरई की 1969 में मौत के बाद से ही करुणानिधि डीएमके के प्रमुख बने हुए हैं। मालूम हो कि इसी महीने तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जे जयललिता का निधन हो गया था।