Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किसने की सुनंदा-थरूर की शादी 'तोड़ने' की कोशिश

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 10:54 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उनके पति का एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ संबंध है। सुनंदा ने कहा था कि अब वह थरूर से तलाक लेना चाहेंगी। उन्होंने मेहर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था। उनके मुताबिक, जब वह (सुनंदा) इलाज करवाने तीन

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उनके पति का एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ संबंध है। सुनंदा ने कहा था कि अब वह थरूर से तलाक लेना चाहेंगी। उन्होंने मेहर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके मुताबिक, जब वह (सुनंदा) इलाज करवाने तीन से चार माह के लिए बाहर गई थीं, तब तरार ने उनके पति के पीछे पड़ने और उनकी शादी 'तोड़ने' की कोशिश की थी। थरूर का इस पत्रकार के साथ 'विवाहेतर संबंध' था और यह भी कहा कि वह 'तलाक की कोशिश करेंगी'। गौरतलब है कि लाहौर निवासी तरार 13 साल के बच्चे की मां हैं।

    सुनंदा ने कहा था कि थरूर और वह 'खुशहाल शादीशुदा जोड़ा' है। उन्होंने आरोप लगाया था कि पत्रकार कुछ अजीबोगरीब वजहों से उन्हें डरा रही है। तरार उनके पति के साथ 'संबंध' बनाना चाहती हैं और उसने उन्हें (सुनंदा को) थरूर से दूर रहने के लिए कहा है।

    कुछ निजी संदेशों के आदान-प्रदान के बीच थरूर से जुड़े इस अशोभनीय विवाद के बढ़ जाने पर तरार ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा था कि उन्हें बहुत हंसी आ रही है। उन्होंने कहा था कि सुनंदा का दिमाग खराब हो गया है।

    तरार ने कहा था कि वह उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाने वाली सुनंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।

    तरार ने ट्वीट किया था, 'मुझे ऐसी महिला से कुछ नहीं कहना, जिसका दिमाग पूरी तरह से खराब हो गया है। एक आईएसआई एजेंट, पीछा करने वाली कहलाने के बाद.. मेरे पास कुछ और कहने के लिए नहीं है। यह दिखाता है कि वह क्या है।'

    'तो मैं बीबीएम और फोन पर 'पीछा' करती हूं। आखिरी बार जब मैंने इसे चेक किया था, तब यह दोतरफा था या फिर मेरे 'पीछा करने' के दौरान तकनीक बदल गई होगी।'

    कई ट्वीटों की श्रृंखला में पत्रकार ने कहा था, एक महिला अगर किसी और महिला को अपमानित करने के लिए उसे अपने पति से जोड़ती है, तो यह उसके मर्ज का सबसे निचला स्तर है। यह घृणित है। उसकी शादी के लिए कोई सम्मान नहीं है।'

    तरार के मुताबिक, वे थरूर का बहुत सम्मान करती हैं और थरूर के बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो भी कहा है, वह उनकी टाईमलाइन पर उपलब्ध है।

    राजनीति पर थरूर के विचारों ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है।

    तरार ने पूछा कि कोई फोन पर पीछा कैसे कर सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि सुनंदा के ट्वीट पागलपन है।

    सुनंदा ने ट्विटर पर दावा किया था कि वह अपने पति के अकाउंट से उन निजी अंतरंग निजी संदेशों को पोस्ट कर रही हैं, जो उन्हें तरार ने भेजे थे। वे दुनिया को यह दिखाने के लिए कर रही हैं कि 'किस तरह वह मेरे पति का पीछा कर रही हैं।'

    सुनंदा ने बाद में कहा था कि पाकिस्तान से उन्हें ऐसी खबरें मिली हैं कि पत्रकार 'अजीब' हैं और उनके एक खुफिया एजेंसी से संपर्क हैं।

    प्रसिद्ध भारतीय राजनेताओं में से एक थरूर का ट्विटर एकाउंट बृहस्पतिवार को हैक कर लिया गया था और उससे तरार को कुछ अभद्र ट्वीट भेजे गए थे।

    इन ट्वीट्स के जरिए सोशल मीडिया वेबसाइटों पर हलचल मच गई थी।

    उन्होंने अपने पेज पर अपनी फॉलोवर्स को बताया था, 'सॉरी दोस्तों, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और अस्थायी रूप से यह निष्कि्त्रय रखा जाएगा। जब तक हम इसे सुलझा लें आप मेरा साथ दें।'

    उनके हैक किए गए अकाउंट से जो ट्वीट किए जा रहे थे, उनमें से अधिकतर तरार को लिखे गए थे, जो मंत्री के हैंडल से आने वाले अचानक इतने सारे संदेशों को देखकर हैरान थीं।

    पढ़ें: कुछ इस तरह मिले थरूर-सुनंदा.

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर