Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 मार्च तक बढ़ाया गया प्रतिबंध

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 10:21 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन महानिदेशक (Directorate General of Civil Aviation DGCA) ने कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत आने और यहां से जाने वाल ...और पढ़ें

    भारत आने और यहां से जाने वाली वाणिज्यिक अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है।

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत आने और यहां से जाने वाली वाणिज्यिक अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को और बढ़ा दिया है। अब भारत आने और यहां से जाने वाली वाणिज्यिक अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध उन अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा जिनको खास तौर पर नागर विमानन महानिदेशालय की मंजूरी मिली होगी। नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर केस-टू-केस के आधार पर अनुमति दी जा सकती है।

    डीजीसीए की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्‍ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और विशेष अनुमति वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा। मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान भी वंदे भारत मिशन के तहत सरकार ने कई देशों से भारतवासियों को वापस लाने का कार्यक्रम चलाया था। अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को ऐसे समय बढ़ाया गया है जब देश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। 

    मौजूदा वक्‍त में भारत ने कई देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। इस समझौते के तहत चुनिंदा देशों से अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों को मंजूरी दी गई है। मालूम हो कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते पिछले साल 25 मार्च को यात्री हवाई सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। बाद में 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं तो शुरू हो गई थी लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को समय समय पर बढ़ाया जाता रहा है।