'हमारी जद में है पाक आर्मी का हेड क्वार्टर, बचने के लिए करना होगा ये काम'; सेना के बड़े अधिकारी का दावा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना के 11 एअरबेस तबाह करने के बाद पाकिस्तान अपने सेना मुख्यालय को रावलपिंडी से स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने कहा कि पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है। पाकिस्तानी सेना को बचने के लिए जमीन के अंदर गहरा गड्ढा खोदना होगा। भारत पाकिस्तान को क्षति पहुंचाने में पूरी तरह सक्षम है।

एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना की तबाही का मंजर पूरी दुनिया ने देखा। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एअरबेस तबाह कर दिए। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिससे पाकिस्तानी सेना की दुनिया भर में फजीहत हुई। इसी बीच अब खबरें सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान अपनी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी से किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।
भारतीय आर्मी एअर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में जनरल सुमेर ने कहा कि भारत से बचने के लिए पाकिस्तान को जमीन के अंदर गहरा गड्ढा खोदना होगा।
यह भी पढ़ें- Waqf Act: 'अदालतें तब तक हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं जब तक...', वक्फ कानून पर CJI बीआर गवई की बड़ी टिप्पणी
पाकिस्तान को दी चेतावनी
एएनआई से बातचीत के दौरान जब जनरल सुमेर से पूछा गया कि पाक सेना अपना मुख्यालय बदलने के बारे में सोच रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, "पूरा पाकिस्तान ही हमारी रेंज में आता है। अगर वो पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा जैसी जगहों पर ले जाते हैं, तो इसके लिए उन्हें जमीन में गहरा गड्ढा करना होगा।"
जनरल सुमेर के अनुसार,
मैं कहना चाहता हूं कि भारत के पास पाकिस्तान से लड़ने के लिए ऐसे हथियार हैं कि हम उसके किसी भी कोने में प्रहार कर सकते हैं। पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में आता है। हम इतने सक्षम हैं कि अपनी सीमा से ही पाकिस्तान को क्षति पहुंचा सकते हैं। अगर वो रावलपिंडी से अपना मुख्यालय कहीं और ले जाते हैं तो भी उन्हें जमीन में कोई गहरा गड्ढा खोदना होगा।
#WATCH | Delhi: DG Army Air Defence Lt Gen Sumer Ivan D’Cunha says, "India has an adequate arsenal of weapons to take on Pakistan right across its depth. So, from its broadest to its narrowest, wherever it is, the whole of Pakistan is within range... The GHQ (General… pic.twitter.com/U8jFcmIC8Y
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पूरे देश को सेना पर गर्व: जनरल सुमेर
जनरल सुमेर ने कहा कि, "हमारा काम देश की संप्रभुता और देश के लोगों की रक्षा करना है। हम अपनी मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की मदद से न सिर्फ रिहायशी इलाकों बल्कि हमारे जवानों को भी निशाना बनाया। मगर हमने यह सुनिश्चित किया कि इससे किसी को कोई नुकसान ना हो। इससे न सिर्फ जवानों बल्कि उनके परिवार और पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व हुआ।"
यह भी पढ़ें- दानिश से दोस्ती, पाकिस्तान ट्रिप और ISI से लिंक... ज्योति कैसे बनी पाक की खुफिया जासूस? केक डिलीवरी बॉय से भी कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।